हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

60 दिनों के भीतर भर्ती प्रक्रिया में लाई जाएगी पारदर्शिता, भाई-भतीजावाद नहीं चलेगा: CM सुक्खू

By

Published : Dec 27, 2022, 4:52 PM IST

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को शिमला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि अगले 60 दिनों में भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई जाएगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि नई भर्तियां भी जल्द शुरू करेंगे. अगली चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई जाएगी. जो लिखित परीक्षा दे चुके हैं, उनका भी देखा जाएगा कि परीक्षा में कोई पेपर लीक भी हुआ है. (cm sukhvinder singh sukhu pc)

cm sukhvinder singh sukhu pc
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की प्रेस वार्ता.

शिमला:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अगले 60 दिनों में भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई जाएगी. जेओए आईटी पेपर लीक मामले पर सीएम ने मंगलवार को शिमला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि 12 दिसंबर को एक बैठक बुलाई थी. पुलिस अधिकारियों को कहा था कि इस तरह के मामलों पर नजर रखें. पुलिस अधिकारियों ने जाल बिछाया और मामले को पकड़ा. सीएम सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस ने युवाओं को विश्वास जताया था कि जितने भी घोटाले नौकरियों से संबंधित हो रहे हैं उन्हें सामने लाया जाएगा. इस पर हमारी सरकार ने काम शुरू किया है. (cm sukhvinder singh sukhu pc)

आरोपी महिला कर्मचारी के घर से जूनियर ऑडिटर भर्ती के प्रश्नपत्रों के तीन सेट भी मिले जिसकी परीक्षा की तिथि घोषित नहीं हुई थी, 1 जनवरी 2023 को प्रस्तावित कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र भी लीक हो चुका था. इसके अलावा 6.40 लाख रुपये आरोपी महिला कर्मी के घर से मिले. जो भी अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड के अधिकारी थे, उनका ब्योरा मांगा गया है. इस दृष्टि से एक एसआईटी का गठन किया गया है. कर्मचारी चयन आयोग की ओर से चल रही या होने वाली भर्तियों को फिलहाल रोक दिया. आगे की भर्ती परीक्षाएं कैसे पारदर्शिता से करवाई जाए, सरकार इस पर अध्ययन कर रही है. हमारी सरकार का दृष्टिकोण साफ कि मेरिट को इग्नोर न किया जाए. आने वाले समय में भर्तियां पारदर्शिता से की जाए, कोई भाई-भतीजावाद न हो. (joa it paper leak)

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि दुख की बात है कि कहा कि पूर्व भाजपा सरकार आंखें मूंद लीं. 14 लाख बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा किया है. इसलिए हमने फैसला लिया है कि अगले 60 दिनों में भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई जाएगी. जो भी पेपर लीक में संलिप्त होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. पिछली सरकार की भी गलतियां थीं. आने वाले समय में कुछ और सनसनीखेज जानकारी सामने लाई जाएगी. जो इन संस्थानों में चपरासी लग जाता है, उसी में प्रमोट होता है. जो भर्तियां रद्द हुई हैं, 60 दिन में तय करेंगे कि किस एजेंसी से इन्हें पूरा करवाया है. (sukhu press conference live) मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि नई भर्तियां भी जल्द शुरू करेंगे. अगली चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई जाएगी. जो लिखित परीक्षा दे चुके हैं, उनका भी देखा जाएगा कि परीक्षा में कोई पेपर लीक भी हुआ है.

ये भी पढ़ें-Paper Leak Case: प्रदेशभर से आयोग कार्यालय में पहुंचे अभ्यर्थियों ने सराहा सरकार का कदम, बोले- जल्द पूरी हो जांच

ये भी पढ़ें-JOA IT post code 817 candidates: सीएम सुखविंदर सिंह से सचिवालय मिलने पहुंचे, जानें क्या की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details