हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

CM Jairam meets Central Ministers : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और स्मृति ईरानी से मिले सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Nov 30, 2022, 8:03 PM IST

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इन दिनों दिल्ली नगर निगम चुनाव के प्रचार में पसीना बहा रहे हैं. जयराम ठाकुर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए रोड शो से लेकर जनसभाओं के संबोधित करने और जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं. दिल्ली दौरे के दौरान जयराम ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और पीयूष गोयल से भी मुलाकात की है. (CM Jairam meets central ministers) (Jairam Thakur Meets Smriti Irani) (Jairam Thakur Meets Piyush Goyal) (Jairam Thakur in Delhi MCD Election Campaign)

केंद्रीय मंत्रियों से मिले सीएम जयराम ठाकुर
केंद्रीय मंत्रियों से मिले सीएम जयराम ठाकुर

शिमला/दिल्ली : हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं. जहां वो आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर प्रचार कर रहे हैं और बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं. अपने दिल्ली दौरे के दौरान सीएम जयराम ने केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की है. (CM Jairam meets central ministers) (CM Jairam Thakur in Delhi)

केद्रीय मंत्रियों से मिले सीएम जयराम ठाकुर-सीएम जयराम ठाकुर ने बुधवार को केंद्रीय उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात की है. मुख्यमंत्री ने दोनों केंद्रीय मंत्रियों को हिमाचली टोपी और शॉल भेंट की, सीएम जयराम ठाकुर ने अपने ट्विटर हैंडल पर दोनों से मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए इसे शिष्टाचार भेंट बताया है. (Jairam Thakur Meets Smriti Irani) (Jairam Thakur Meets Piyush Goyal)

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मिले सीएम जयराम ठाकुर

सीएम जयराम कर रहे हैं प्रचार- गौरतलब है कि हिमाचल में 12 नवंबर को मतदान हुआ था और 8 दिसंबर को मतगणना होनी है. इन दिनों दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर प्रचार का दौर चल रहा है. सीएम जयराम ठाकुर भी बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं और वोट मांग रहे हैं. जयराम ठाकुर रोड शो से लेकर जनसभाओं और जनसंपर्क अभियान के जरिये प्रचार कर रहे हैं. (Jairam Thakur in Delhi MCD Election Campaign)

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मिले सीएम जयराम ठाकुर

दिल्ली नगर निगम चुनाव-अपने दिल्ली दौरे के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण से भी दिल्ली में मुलाकात की है, मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया हैंडल पर उनके साथ एक तस्वीर साझा की है. दिल्ली नगर निगम चुनाव 4 दिसंबर को होना है, 4 दिसंबर को नगर निगम के 250 वार्डों में मतदान होगा जबकि 7 दिसंबर को मतगणना होगी. गौरतलब है कि इससे पहले 272 वार्ड में चुनाव हुए थे लेकिन परिसीमन के बाद वार्डों की संख्या घटकर 250 हो गई. (Delhi MCD Election 2022) (Jairam Thakur in Delhi MCD Election)

पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण से मिले सीएम जयराम ठाकुर

दिल्ली नगर निगम में पिछले 15 साल से बीजेपी का दबदबा रहा है. हालांकि बीते दो विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 विधानसभा सीटों में से 2017 में 67 और 2020 में 63 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं लोकसभा चुनाव में 2017 के बाद 2019 में भी बीजेपी ने दिल्ली की सभी 7 सीटों पर जीत हासिल की थी. ऐसे में इस बार दिल्ली नगर निगम चुनाव काफी दिलचस्प होने वाले हैं. बीजेपी एक बार फिर जीत का दावा कर रही है और आम आदमी पार्टी केजरीवाल सरकार के कामों का हवाला देकर नगर निगम की सत्ता पर काबिज होना चाहती है.

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल पर जयराम ठाकुर का वार, कहा- भ्रष्टाचार की खिलाफत के आधार पर बनी पार्टी के नेता सलाखों के पीछे

ABOUT THE AUTHOR

...view details