हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Corona Cases In Himachal: हिमाचल में 441 नए मामले सामने आए, कांगड़ा में सबसे ज्यादा 114 नए एक्टिव केस

By

Published : Apr 13, 2023, 7:01 AM IST

Updated : Apr 13, 2023, 2:45 PM IST

हिमाचल मे कोरोना लगातार रफ्तार पकड़ रहा है. बुधवार को 441 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए. कांगड़ा जिले में सबसे ज्यादा 114 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले. (Increase in corona cases in Himachal)

Increase in corona cases in Himachal
Increase in corona cases in Himachal

सोलन:हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार को प्रदेश भर में 441 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार को प्रदेश भर से 5742 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें से 441 लोग पॉजिटिव आए हैं. वहीं, बुधवार को 378 लोग रिकवर हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 1926 हो चुकी है.

कांगड़ा में सबसे ज्यादा 114 मामले सामने आए:बुधवार को जिला बिलासपुर में 39, चंबा में 21, हमीरपुर में 83,कांगड़ा में 114, किन्नौर में 7, कुल्लू में 17, लाहौल स्पीति में 2, मंडी में 81,शिमला में 13, सिरमौर में 17, सोलन में 13,ऊना में 34 नए मामले सामने आए. जिले में अगर एक्टिव मामलों की बात करें तो बिलासपुर में 171,चंबा में 75, हमीरपुर में 293,कांगड़ा में 495, किन्नौर में 31, कुल्लू में 66,लाहौल स्पीति में 23,मंडी में 352,शिमला में 123,सिरमौर में 111, सोलन में 96 और ऊना में 90 मामले फिलहाल एक्टिव है.

रैंडम सैंपलिंग और कांटेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाई गई :हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर ,मंडी, शिमला ,सिरमौर,सोलन और ऊना जिला में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन जिलों में रैंडम सैंपलिंग और कांटेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाई गई है. स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से संक्रमण के प्रति सावधानी बरतने की अपील कर रहा है.

हिमाचल में हो चुकी 4206 मौत:प्रदेश भर में अबतक कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 3,17,873 पहुंच चुका है. वहीं, प्रदेश भर में अब तक 3,11,720 लोग संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं. वहीं ,अब तक 4206 लोगों की मृत्यु भी प्रदेश में कोरोना संक्रमण से हुई है. स्वास्थ्य विभाग लोगों से खांसी जुकाम- बुखार जैसे लक्षण दिखने पर कोरोना संक्रमण की जांच करवाने की अपील कर रहा है.

ये भी पढ़ें :हिमाचल में डरा रही कोरोना की रफ्तार, 10 दिन में 8 मरीजों की मौत, पॉजिटिविटी रेट 8% पहुंची

Last Updated : Apr 13, 2023, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details