हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Himachal Weather: हिमाचल में आगामी 2 दिन खराब रहेगा मौसम, इन इलाकों में बर्फबारी की संभावना

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 1, 2023, 5:27 PM IST

हिमाचल में गुरुवार और शुक्रवार को कुछ जगहों में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. वहीं, 7 और 8 नवंबर को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर... (himachal weather update) (Himachal Weather) (himachal weather forecast).

himachal weather update
सांकेतिक तस्वीर.

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट बदलने जा रहा है. आगामी दो दिन तक हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश, जबकि इस के साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है. बुधवार को शिमला सहित अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ बना रहा और गुरुवार, शुक्रवार को प्रदेश में कई जिलों में बारिश होने की संभावना है, जबकि सात और आठ नवंबर को भी प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का मौसम देखने को मिल सकता है.

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल में बताया कि आने वाले दिनों में प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना है. हालांकि इस दौरान केवल ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है. आने वाले तीन नवंबर को मौसम के ज्यादा खराब होने की संभावना है. इसके अलावा सुरेंद्र पॉल ने बताया कि आगामी 7 और 8 नवंबर को एक बार फिर प्रदेश में मौसम खराब हो सकता है और बारिश और बर्फबारी प्रदेश के कई इलाकों में दर्ज की जा सकती है.

वहीं, प्रदेश के तापमान को लेकर सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश में तापमान की गिरावट की दर कम सालों के मुकाबले इस बार कम रहने की संभावना है. उन्होंने कहा कि नवंबर के महीने में प्रदेश में तापमान सामान्य बना रहेगा और इस दौरान प्रदेश में कम बारिश होने की संभावना है. बता दें कि प्रदेश में बीते एक सप्ताह से मौसम साफ बना हुआ है. जिसके चलते तापमान में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है, लेकिन आगामी दिनों में बारिश बर्फबारी होने से तापमान में कमी आएगी. इस बार अक्टूबर महीने में शिमला, कुल्लू, लाहौल स्पिति, किन्नौर, चंबा के कई हिस्सों में बर्फबारी हुई है. तीन नवंबर को भी इन क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है.

ये भी पढ़ें-Shani Margi 2023: 4 नवंबर को शनिदेव हो रहे कुंभ राशि में मार्गी, इन राशि के जातकों के सपने होंगे पूरे

ABOUT THE AUTHOR

...view details