हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र आज से, गूंजेंगे बिजली, पानी और सड़क जैसे मुद्दे..

By

Published : Aug 8, 2022, 2:35 PM IST

Updated : Aug 10, 2022, 6:54 AM IST

हिमाचल की 13वीं विधानसभा का 15वां मानसून सत्र, आज 11 बजे शुरू (Himachal Vidhansabha Monsoon Session) होगा. जिसके लिए विधानसभा सचिवालय को कुल 367 प्रश्न मिले (Himachal Monsoon Session start on 10 august) हैं. वहीं, मानसून सत्र में इस बार बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी, सड़कों की दयनीय स्थिति, प्रदेश में महाविद्यालयों, स्कूलों, स्वास्थ्य संस्थानों व अन्य मुद्दे गूंजेंगे.

Himachal Vidhansabha Monsoon Session 2022
हिमाचल मानसून सत्र

शिमला:हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र 2022 (Himachal Vidhansabha Monsoon Session 2022) आज से शुरू होने जा रहा है. जिसके लिए सदस्यों से कुल 367 प्रश्न विधानसभा सचिवालय को मिले हैं. इनमें तारांकित प्रश्नों की संख्या 228 है (167 ऑनलाइन व 61 ऑफलाइन) और अतारांकित प्रश्नों की संख्या 139 (85 ऑनलाइन व 54 ऑफलाइन) है. इसमें से अधिकतर प्रश्न नियमानुसार सरकार को आगामी कार्यवाही के लिए प्रेषित कर दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त सदस्यों से नियम-62 के अंतर्गत 2 सूचनाएं, नियम-130 के अंतर्गत 3 सूचनाएं और नियम-101 के तहत एक सूचना प्राप्त हुई है. इन्हें भी सरकार को आगामी कार्यवाही के लिए प्रेषित कर दिया गया है.

मानसून सत्र में होंगी 4 बैठकें: बता दें कि 13वीं विधानसभा का 15वां सत्र आज सुबह 11 बजे शुरू होगा. इस सत्र में कुल 4 बैठकें होंगी. 10 अगस्त को सदन में शोकोदगार प्रस्तुत किए जाएंगें और 11 अगस्त को गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए निर्धारित किया गया है, जबकि 13 अगस्त को शनिवार के दिन भी सत्र का आयोजन किया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि विधानसभा सचिवालय में प्रवेश पाने वाले हर व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग की (Vipin Singh Parmar on Monsoon Session) जाएगी.

विधानसभा में गूंजेंगे बिजली, पानी और सड़क के मुद्दे:प्रश्नों से संबंधित जो सूचनाएं सदस्यों से प्राप्त हुई है वह मुख्य रूप से बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी, सड़कों की दयनीय स्थिति, स्वीकृत सड़कों की डीपीआर, प्रदेश में महाविद्यालयों, स्कूलों, स्वास्थ्य संस्थानों व अन्य का उन्नयन एवं विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की पदपूर्ति, पर्यटन, उद्यान, पेयजल की आपूर्ति, युवाओं में बढ़ते नशे के प्रयोग की रोकथाम, बढ़ते अपराधिक मामलों व सौर ऊर्जा, परिवहन व्यवस्था और ओपीएस पर आधारित है. इसके अतिरिक्स सदस्यों ने प्रश्नों के माध्यम से अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से सम्बंधित मुख्य मुद्दों को भी उजागर किया है.

ये भी पढ़ें: Himachal Monsoon Session 2022: मानसून सत्र हंगामेदार रहने की उम्मीद, सदन में गूंजेंगे ये मुद्दे

Last Updated : Aug 10, 2022, 6:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details