हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Vidhansabha: विधायक रवि ठाकुर बोले- शिंकुला में 35 KM, सरचू में 14 KM अंदर घुसा पड़ोसी राज्य लद्दाख

हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र में आज हिमाचल और लद्दाख का सीमा विवाद का मामला गूंजा. लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि शिंकुला में 35 किलोमीटर और सरचू में 14 किलोमीटर हिमाचल की सीमा में घुस चुका है. इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है.

Border dispute between Himachal and Ladakh
लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 21, 2023, 5:01 PM IST

Updated : Sep 21, 2023, 5:07 PM IST

शिमला:हिमाचलप्रदेश विधानसभा में गुरुवार को हिमाचल और लद्दाख के सीमा विवाद का मामला उठाया. लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने प्रश्नकाल के दौरान सप्लीमेंट्री सवाल करते हुए कहा कि लद्दाख की ओर से शिंकुला में 35 किलोमीटर और सरचू में 14 किलोमीटर हिमाचल की सीमा में कब्जा किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार को इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है. राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी की अनुपस्थिति में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने इसका जवाब दिया और कहा कि लद्दाख के साथ सीमा विवाद मामले को सरकार जल्द सुलझाएगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए शीघ्र मीटिंग बुलाई जाएगी, जिसमें स्थानीय विधायक को भी बुलाया जाएगा. लद्दाख के साथ पहले भी कई बार सीमा विवाद का मसला उठता रहा है. स्थानीय विधायक रवि ठाकुर ने इसको सदन में उठाया और सरकार से इसको लेकर जल्द कदम उठाने की मांग की है.

भांग की खेती को वैध बनाने को लेकर कमेटी करेगी विदेश का दौरा:हिमाचल में भांग की खेती को कानूनी वैधता प्रदान करने के लिए सरकार ने राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है. कमेटी ने प्रदेश के कई क्षेत्रों का दौरा किया था. इसके अलावा यह कमेटी उत्तराखंड और मध्य प्रदेश के दौरे पर भी गई थी. विधायक विपिन सिंह परमार की ओर से पूछे सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कमेटी अब 4 देशों का दौरा करने भी जाएगी. जहां भांग की खेती को चिकित्सा उद्देश्य के लिए की जाती है. उन्होंने कहा कि कमेटी ने चंबा, कांगड़ा, ऊना, सोलन, कुल्लू सहित अन्य जिलों में पंचायती राज संस्थानों के साथ बैठकें की है.

ये भी पढ़ें-Himachal Monsoon Session: जल शक्ति विभाग-PWD में ठेकेदारों के पेंडिंग बिलों को लेकर सदन में हंगामा, सता-विपक्ष में तीखी नोकझोंक

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि मध्य प्रदेश में भांग से कई उत्पाद बनाए जाते हैं. कमेटी ने मध्य प्रदेश का भी दौरा किया था. सरकार इसके सभी कानूनी पहलुओं पर जानकारी प्राप्त कर रही है. उन्होंने कहा कि ग्वालियर में जहां भांग से दवाई बनाई जाती है वहां का दौरा किया है. इसके बाद श्रीनगर का भी दौरा किया है. जम्मू व गुलमर्ग में भांग की खेती के बारे में जानकारी हासिल की. उन्होंने कहा कि इजरायल, नीदरलैंड, कनाडा भांग की खेती व इसके उत्पाद तैयार करने में बहुत आगे हैं. कमेटी इन देशों का जल्द दौरा करने के लिए जाएगी. जयराम ठाकुर की ओर से पूछे अनुपूरक सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जब इसकी खेती को कानूनी मान्यता दी जाएगी तो यह देश विदेश सभी जगह जाएगी. सरकार इसको लेकर निर्णय लेने से पहले सभी की राय लेगी. उन्होंने कहा कि सदन को भी इससे अवगत करवाया जाएगा.

'कर्मचारी-अधिकारियों से बदतमीजी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई': मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि सरकार कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. जोगिंदर नगर के विधायक प्रकाश राणा ने एसई के साथ कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट का मामला सदन में उठाया गया था. इस पर सीएम ने कहा कि उनको इस बारे में सूचना मिली थी. उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी के साथ कोई भी व्यक्ति, चाहे कोई विधायक ही क्यों न हो, अगर बदतमीजी करता है तो सरकार उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी इसमें बनता है, कार्रवाई की जाएगी.

'स्कूलों में लेक्चरर के 1200 पद खाली': शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में 1200 पद लेक्चरर के पद खाली पड़े हैं. जिनमें 389 पद साइंस विषय के अध्यापकों के पद शामिल हैं. गगरेट के विधायक चैतन्य शर्मा के सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार खाली पड़े पदों को भरने के लिए कदम उठा रही है. सरकार ने 530 पीजीटी की भर्ती की मंजूरी दी है. इनकी भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ें-Chandigarh Manali National Highway: आज रात 12 से सुबह 5 बंद रहेगा चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे

Last Updated : Sep 21, 2023, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details