हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

पुलवामा में आतंकी मुठभेड़ में हिमाचल का जवान पवन कुमार शहीद, इलाज के दौरान ली अंतिम सांस

By

Published : Feb 28, 2023, 5:36 PM IST

Updated : Mar 1, 2023, 6:06 AM IST

पुलवामा में आतंकी मुठभेड़ में हिमाचल प्रदेश का जवान शहीद हो गया. पुलिस अधिकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में सेना के 2 जवान घायल हुए जिनमें से एक जवान शहीद हो गया. गोलीबारी के दौरान घायल हुए जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान वह शहीद हो गया. जानकारी के अनुसार जवान ने 92 बेस अस्पताल में दम तोड़ दिया.

army jawan martyred in pulwama
हिमाचल का जवान पवन कुमार और उसकी बहन (फाइल फोटो).

रामपुर बुशहर: पुलवामा में आतंकी मुठभेड़ में हिमाचल प्रदेश का जवान शहीद हो गया. जिला शिमला के रामपुर उपमंडल के अंर्तगत गांव पिथवी के निवासी सिपाही पवन कुमार के शहीद होने की खबर सुनते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जवान का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पिथवी लाया जाएगा. बता दें कि पवन कुमार दो भाई बहन थे और बहन की शादी हो चुकी है.

वहीं, जानकारी देते हुए शहीद जवान पवन कुमार के चाचा राकेश ने बताया कि सीओ ने फोन कर उन्हें इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि आज 10 बजे तक पार्थिव शरीर को बाय एयर के माध्यम से चंडीगढ़ लाया जाएगा वहां से उसके आगे लाने की व्यवस्था की जाएगी. जिसको लेकर वे पैतृक गांव पिथवी पहुंचेंगे. उसी के बाद आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि पवन की प्रारंभिक शिक्षा ITBP सराहन से ही हुई थी. प्लस टू के बाद वे ऊना में आर्मी की एकेडमी में चले गए थे जहां से पवन उसके बाद आर्मी में चले गए.

बता दें कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में आज सुबह मुठभेड़ में एक उग्रवादी मारा गया और भारतीय सेना के 2 जवान घायल हो गए थे. बताया जा रहा है कि ये वही आतंकवादी है, जिसने पुलवामा में कश्मीरी पंडित की हत्या की घटना को अंजाम दिया था. वहीं, सेना के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर आतंकवादियों के ठिकाने का पता लगाया गया था. पुलिस अधिकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में सेना के 2 जवान घायल हुए जिनमें से एक जवान शहीद हो गया. मुठभेड़ के दौरान घायल हुए जवान को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान वह शहीद हो गया. जानकारी के अनुसार जवान ने 92 बेस अस्पताल में दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें-Encounter in jammu kashmir: कश्मीरी पंडित के हत्यारे समेत दो आतंकी एनकाउंटर में ढेर

Last Updated :Mar 1, 2023, 6:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details