हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Himachal Crypto Currency Scam: क्रिप्टो करेंसी स्कैम में ठगों ने बनाए 500 करोड़, ₹2500 करोड़ की ट्रांजैक्शन, मुख्य आरोपी सुभाष दुबई फरार: DGP

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 7, 2023, 3:53 PM IST

Updated : Nov 7, 2023, 5:27 PM IST

Himachal Cryptocurrency Scam: हिमाचल पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि क्रिप्टो करेंसी में करीब एक लाख आईडी से निवेश किया गया और ₹2500 करोड़ का ट्रांजैक्शन हुआ. स्कैमर्स ने इसके जरिए 500 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि क्रिप्टो ठगी मामले में अब तक 18 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. वहीं, मुख्य आरोपी सुभाष दुबई फरार है. पढ़ें पूरी खबर..

DGP Sanjay Kundu on Himachal Cryptocurrency Scam
हिमाचल क्रिप्टो ठगी पर बोले डीजीपी संजय कुंडू

हिमाचल डीजीपी संजय कुंडू का बयान

शिमला:हिमाचल प्रदेश में बहुचर्चित क्रिप्टो करेंसी स्कैम मामले में हर रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं. इसी कड़ी में हिमाचल पुलिस के डायरेक्टर जनरल संजय कुंडू का बयान सामने आया है. संजय कुंडू ने कहा है कि एसआईटी लगातार मामले में जांच कर रही है. साथ ही लगातार छापेमारी और गिरफ्तारियां भी कर रही है. उन्होंने कहा इस मामले से जुड़े किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा.

हिमाचल पुलिस के डायरेक्टर जनरल संजय कुंडू ने बताया कि क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड को लेकर डीआईजी नॉर्दर्न रेंज अभिषेक दुल्लर की की अध्यक्षता में SIT का गठन किया गया है. जो लगातार मामले की जांच कर रही है. इस SIT में सीबीआई का तजुर्बा रखने वाले अधिकारियों को शामिल किया गया है. करीब ढाई सौ करोड़ के आसपास इस पूरे प्रकरण में लेनदेन हुई है और स्कैमर्स ने इसके जरिए 500 करोड़ बनाए. इस पूरे प्रकरण में एक लाख आईडी से इन्वेस्टमेंट हुआ, जिसमें 70 से 80 लोगों ने दो करोड़ से ज्यादा की कमाई की. डीजीपी कुंडू ने बताया कि मामले में अभी तक 18 गिरफ्तारियां की जा चुकी है. जिसमें चार में से तीन मुख्य आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं. वहीं, एक मुख्य आरोपी सुभाष शर्मा पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और दुबई फरार हो गया है.

चार पुलिस के जवानों को किया गया गिरफ्तार:मामले में पुलिस कर्मियों भी संलिप्तता को लेकर डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि स्कैमर्स ने फोरलेन प्रभावित लोगों और सरकारी क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को भी अपना निशाना बनाया. इसमें पुलिस के जवान भी शामिल है. डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि पुलिस विभाग की ओर से इस मामले में अब तक चार पुलिस के जवानों को भी गिरफ्तार किया गया है, उनकी क्रिप्टो से कमाई 2 करोड़ से ज्यादा है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल क्रिप्टो करेंसी मामले में ₹2500 करोड़ की ठगी, 5000 सरकारी कर्मचारियों ने भी लगाया था पैसा, कई पुलिस कर्मी भी जाल में फंसे

Last Updated :Nov 7, 2023, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details