हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Himachal Budget Session 2023: भाजपा कई मुद्दों पर हल्ला बोलने को तैयार, सत्ता जवाब देने को तैयार

By

Published : Mar 14, 2023, 7:02 AM IST

हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होगा. जहां विपक्षी दल भाजपा ने कांग्रेस को घेरने की तैयारी कर ली है. वहीं, सत्ता पक्ष यानी कांग्रेस ने भी प्रदेश के मुखिया सुखविंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई विधायक दल की बैठक में हर मुद्दे पर विपक्ष को जवाब देने की रणनीति बना ली है.

Himachal Budget Session 2023
Himachal Budget Session 2023

शिमला:विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होगा.बजट सत्र के हंगामेदार होने के आसार है, विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को सदन में घेर सकता है. इसको देखते हुए कांग्रेस विधायक दल की बैठक सोमवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई है. इस बैठक में विपक्ष के हमलों को जवाब देने को लेकर सता पक्ष ने रणनीति बनाई गई.

विपक्ष को जवाब देने को सत्ता तैयार:सता पक्ष ने बैठक में आज से होने जा रहे बजट सत्र को लेकर रणनीति तैयार की. विपक्ष के हमलों को किस तरह से जवाब देना है उनको लेकर व्यापक विचार विमर्श किया गया. बैठक में उन संभावित मुद्दों को लेकर चर्चा की गई ,जिनको विपक्ष सदन में उठा सकता है. ऐसे में इन मुद्दों और विपक्ष के हमलों का जवाब सता पक्ष की ओर से किस तरह दिया जाना है. इसको लेकर इस बैठक में चर्चा की गई.

सीएम सुखविंदर सिंह का पहला बजट:मुख्यमंत्री के तौर पर सुखविंदर सिंह सुक्खू का यह पहला बजट सत्र होगा. हिमाचल में नई कांग्रेस सरकार बनी है और सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के अब मुखिया है. इस तरह मुख्यमंत्री के तौर पर उनका यह पहला बजट सत्र है. सरकार के अब तक किए कार्यों और फैसलों पर सता पक्ष ने विपक्ष को जवाब देने को लेकर इस बैठक में चर्चा की गई.

इन मुद्दों पर घेरेगी भाजपा:सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने पूर्व सरकार के समय में खोले गए करीब 900 संस्थानों को डिनोटिफाई कर दिया है. इसके अलावा कांग्रेस की गारंटियों को लेकर भी सरकार घिर सकती है. महिलाओं को 1500 रुपए की सम्मान राशि और एक लाख युवाओं को पहली कैबिनेट बैठक में रोजगार देने जैसे मसले हैं जिन पर सता पक्ष घिर सकता है. पूर्व जयराम सरकार को हिमाचल में कर्ज के बोझ तले दबाने का आरोप लगाने वाली कांग्रेस को अब अपनी सरकार के कर्ज पर भी विपक्ष का सामना करना पड़ सकता है.

कर्ज पर हो सकता हंगामा:मौजूदा सुखविंदर सिंह सरकार तीन बार कर्ज ले चुकी है. ऐसे में इन सभी सवालों का जवाब कांग्रेस की सरकार को सदन में देना है. इन सभी विषयों को लेकर विधायक दल में व्यापक चर्चा हुई और विपक्ष के हमलों का जवाब देने को लेकर भी रणनीति तैयार कर ली गई.

सभी से सहयोग की अपील:प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने विधानसभा के सुचारू संचालन को लेकर सर्वदलीय बैठक की. इसमें सता पक्ष और प्रतिपक्ष के सभी सदस्यों से सत्र के संचालन में रचनात्मक सहयोग देने की अपील की गई. इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान मौजूद रहे.कुलदीप पठानिया ने कहा कि वह अपने दायित्व के बारे में पूरी तरह वाकिफ है और उनका सभी सदस्यों से अनुरोध रहेगा कि वे सत्र के संचालन में अपना भरपूर सहयोग दें.

ये भी पढ़ें :बीजेपी विधायक दल की बैठक में सुक्खू सरकार को घेरने पर बनी रणनीति, ये रहेंगे मुद्दे

ABOUT THE AUTHOR

...view details