हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

आज हिमाचल भाजपा विधायक दल की बैठक, बजट सत्र की रणनीति पर होगी चर्चा

By

Published : Feb 28, 2023, 3:09 PM IST

Updated : Mar 2, 2023, 2:21 PM IST

हिमाचल भाजपा विधायक दल की बैठक आज शिमला में होगी. पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पार्टी विधायक दल की मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे. (Himachal BJP Legislature Party meeting)

हिमाचल भाजपा विधायक दल की बैठक
हिमाचल भाजपा विधायक दल की बैठक

शिमला: हिमाचल भाजपा विधायक दल की बैठक आज शिमला में होगी. पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पार्टी विधायक दल की मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे. यह बैठक शिमला के चौड़ा मैदान स्थित विली पार्क सर्किट हाउस में शाम 6 बजे बुलाई गई है. इस दौरान बजट सत्र में पार्टी की रणनीति पर चर्चा होगी. हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र 14 मार्च से शुरू होगा. मुख्यमंत्री के तौर पर सुखविंदर सिंह सुक्खू का ये पहला बजट सत्र है.

वहीं, पूर्व सीएम जयराम ठाकुर इस बार नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में होंगे और इस नाते उनका भी ये पहला बजट सत्र होगा. हालांकि नई सरकार का पहला सत्र धर्मशाला में हो चुका है. इस बार बजट सत्र 14 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान शुक्रवार 17 मार्च को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगे. बजट सत्र में कुल 18 बैठकें होंगी. कांग्रेस सरकार का पहला बजट सत्र हंगामेदार होगा. कारण ये है कि विपक्षी दल भाजपा हमीरपुर चयन आयोग को बंद करने सहित अन्य फैसलों को लेकर सरकार को घेर रहा है. डी-नोटिफाई किए गए संस्थानों, मंडी शिवधाम के प्रोजेक्ट को लेकर भी भाजपा आक्रामक रूप से सरकार को घेरेगी.

कर्ज के मसले पर सदन के बाहर भाजपा का रुख आक्रामक है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का कहना है कि सुखविंदर सिंह सरकार जान-बूझकर कर्ज के आंकड़ों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रही है. सत्ता में आते ही कांग्रेस ने कर्ज लेना शुरू कर दिया है. कर्मचारियों के एरियर व डीए को लेकर भी कांग्रेस सरकार पूर्व की सरकार पर मिथ्या आरोप लगा रही है. देनदारी को कर्ज से जोड़कर पेश कर रही है. ऐसे में जाहिर है कि जब बजट सत्र शुरू होगा तो विपक्षी दल हंगामे के साथ-साथ वॉकआउट कर अपना विरोध दर्ज करेगा.

वहीं, सत्तारूढ़ दल कांग्रेस पूर्व सरकार के समय में बिना बजट खोले गए संस्थानों से पलटवार करेगा. फिलहाल, सदन में भाजपा के पास 25 सदस्यों की स्ट्रेंथ है. सुंदरनगर से भाजपा विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि आज पूरे बजट सत्र को लेकर रणनीति तैयार करने के लिए विधायक दल की बैठक होगी. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अगुवाई में विधायक दल की रणनीति पर चर्चा होगी.

ये भी पढ़ें:जिस सरकारी स्कूल में पढ़े सीएम सुखविंदर, अब उसी के सालाना समारोह में चीफ गेस्ट बनकर खोलेंगे यादों का पिटारा

Last Updated : Mar 2, 2023, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details