हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

बिजली प्रोजेक्ट टेकओवर से जुड़े मामले में HC का आदेश, हिमाचल सरकार SJVNL के खिलाफ न उठाए सख्त कदम

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 4, 2024, 7:44 PM IST

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को आदेश जारी किए कि वो सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (SJVNL) के विरुद्ध कोई सख्त कदम न उठाए. पढ़ें क्या है पूरा मामला...

Himachal High Court
हिमाचल हाईकोर्ट (फाइल फोटो).

शिमला:राज्य सरकार सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड को दिए गए तीन बिजली प्रोजेक्ट टेकओवर करना चाहती है. इस मामले में एसजेवीएनएल ने हाईकोर्ट का रुख किया. गुरुवार को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश जारी किए कि वो सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड के विरुद्ध कोई सख्त कदम न उठाए. उल्लेखनीय है कि एसजेवीएनएल केंद्र सरकार की मिनी नवरत्न कंपनी है और इस केंद्रीय उपक्रम की हिमाचल सरकार के साथ रॉयल्टी को लेकर खींचतान चल रही है. मामले की सुनवाई के दौरान सतलुज जल विद्युत निगम की ओर से अदालत को बताया गया कि इस मामले के हाईकोर्ट में लंबित रहते हुए भी हिमाचल सरकार केंद्र की सरकार के तीन उपक्रमों को टेकओवर करने की तैयारी में है. वहीं, राज्य सरकार ने अदालत को बताया कि वह केंद्र सरकार के संबंधित प्रतिनिधियों से एक बार फिर रॉयल्टी को लेकर ही बातचीत करने जा रहे हैं.

राज्य सरकार ने अदालत में बताया कि इस मामले को आपसी सहमति से सुलझाने का प्रयास किया जाएगा. हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्र राव व न्यायमूर्ति ज्योत्सना रिवाल दुआ की खंडपीठ ने प्रदेश सरकार की ओर से अदालत में दिए गए वक्तव्य के बाद एसजेवीएनएल के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई न करने के आदेश जारी किए. हाईकोर्ट की खंडपीठ ने अब इस मामले पर सुनवाई 13 मार्च को निर्धारित की है.

उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट ने पहले भी इस मामले को आपसी सहमति से सुलझाने को कहा था. सरकार के अनुसार मामले में प्रदेश के अधिकारों से कोई समझौता नहीं किया जा सकता. इस कारण मामले पर कोई सहमति नहीं बन पाई. प्रदेश सरकार ने 20 दिसंबर 2023 को एक पत्र जारी कर एसजेवीएन को 15 दिनों के भीतर रिवाइज की गई रॉयल्टी पर अपनी सहमति न देने की सूरत में एसजेवीएनएल के सुन्नी, लुहरी और धौलासिद्ध पावर प्रोजेक्ट्स को टेकओवर करने की चेतावनी दी थी.

प्रदेश सरकार का कहना है कि उसने बिजली प्रोजेक्ट्स में अपनी रॉयल्टी को 12, 18 और 30 प्रतिशत से बढ़ाकर क्रमश: 20, 30 और 40 प्रतिशत करने का फैसला लिया है. वहीं, एसजेवीएन को दिए गए प्रोजेक्टों से पांच फीसदी रॉयल्टी भी नहीं आ रही है. एसजेवीएन ने प्रदेश सरकार से यह प्रोजेक्ट तो ले लिए थे, लेकिन आज तक इंप्लीमेंटेशन एग्रीमेंट साइन नहीं किया. इसलिए अब कंपनी को प्रदेश सरकार की नई शर्तों के अनुसार एग्रीमेंट करना पड़ेगा. इस मामले में एसजेवीएनएल ने हाईकोर्ट का रुख किया है.

ये भी पढ़ें-गिरिपार को जनजातीय दर्जा देने वाले कानून के अमल पर HC की रोक, ट्राइबल सर्टिफिकेट भी नहीं होंगे जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details