शिमला:एक तरफ वित्त विभाग ओल्ड पेंशन को लागू करने के लिए नए रूल्स पर काम कर रहा है, दूसरी तरफ वित्त विभाग के कोषागार विंग ने कर्मचारियों की पेंशन भुगतान के लिए तीन और बैंकों को अपने लिस्ट में जोड़ा है. इन बैंकों में कांगड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक, केनरा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं. पहले से लिस्ट में चल रहे बैंकों के अलावा यह तीनों भी अब पेंशन आवंटन का काम करेंगे. कोषागार विभाग ने सभी विभागों के डीडीओ के लिए यह आदेश जारी कर दिए हैं. ओवर पेमेंट की सूरत में सिंगल पॉइंट ऑफ कांटेक्ट की लिस्ट सभी विभागों को अलग से भेजी जाएगी.
Pensioners in Himachal: अब इन बैंकों से भी हिमाचल में ले सकेंगे पेंशन, वित्त विभाग ने जोड़े तीन और बैंक
हिमाचल में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन देने के लिए तीन और बैंकों को अधिकृत किया गया है. अब इन तीन बैंकों में भी रिटायर कर्मचारियों की पेंशन आएगी. इस बारे हिमाचल के सभी डीटीओ और टीओ को आदेश जारी कर दिए हैं.
बता दें कि हिमाचल में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन देने के लिए तीन और बैंकों को अधिकृत किया गया है. हिमाचल सरकार के पेंशनरों को पेंशन के वितरण के लिए अतिरिक्त बैंकों का प्राधिकरण विचाराधीन था. अब सरकार ने मासिक पेंशन के वितरण के लिए अधिकृत मौजूदा बैंकों के अलावा कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड (KCC), केनरा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक को अधिकृत करने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें:Harish Nadda Reception: कल JP Nadda के घर विजयपुर में होगी शाही धाम, CM सहित कई दिग्गज नेता होंगे मौजूद