हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सोने की कीमतें छू रहीं आसमान, अभी होने वाली है और बढ़ोतरी, एडवांस बुकिंग करवा रहे लोग

By

Published : Mar 23, 2023, 10:10 PM IST

सोने और चांदी की कीमतें आसमान छू रही हैं. लोगों पर भी इसका असर पड़ने लगा है. सोने का व्यापार करने वालों का कहना है कि आने वाले वाले समय में गोल्ड के दाम में और बढ़ोतरी होने वाली है. (gold price in himachal)

Gold Rates in Himachal
सोने की खरीदारी करने आए ग्राहक.

सोने की खरीदारी करने आए ग्राहक.

शिमला: यूक्रेन और रूस के युद्ध का असर अब सोने की कीमतों पर भी पड़ने लगा है. सोने की कीमतों में रोजाना उछाल आ रहा है. सोने और चांदी की कीमतें आसमान छू रही हैं. लोगों पर भी इसका असर पड़ने लगा है. लोग अब सोच समझ कर खरीदारी कर रहे हैं. शिमला माल रोड के समीप स्थित सोना व्यापारी मोनू ज्वेलर ने कहा कि गोल्ड इस साल तक एक नया ऑल टाइम हाई पर पहुंच सकता है, क्योंकि Gold के बढ़ने के लिए जो माहौल चाहिए, उसे पूरा मिल रहा है. अंतराष्ट्रीय स्तर पर रूस-यूक्रेन समेत राजनीतिक तनाव, बाजार में मंदी के आसार, ईटीएफ में निवेश का बढ़ना और केंद्रीय बैंकों द्वारा लगातार सोना खरीदना, ये ऐसे कारक हैं, जो सोने की कीमतें और बढ़ाने का काम कर रहे हैं.

सोना व्यापारी मोनू ने उन्होंने कहा कि हमारी सेल पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है. ग्राहक सोना खरीद रहे हैं. उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्रि में लोग ज्यादा खरीदारी नहीं करते. शरद नवरात्रों में लोग ज्यादा सोना खरीदते हैं. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट से भी सोना कम आ रहा है. जल्द ही सोना 70000 के पार भी हो सकता है. उनका कहना था कि पीछे से सोना कम आ रहा है. वहीं, GST और कस्टम ड्यूटी बढ़ने के कारण भी सोना महंगा हो रहा है. उन्होंने बताया कि एडवांस बुकिंग हो रही है, लेकिन रेट तो प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. उनका कहना था इस नवरात्रों में कम ग्राहक आते हैं क्योंकि शादी का कम मुहूर्त होता है, जबकि शरद नवरात्रि में अधिक सोना-चांदी बिकता है.

शिमला में ज्वेलरी की दुकान में खरीदारी करने आई अंकिता ने बताया कि वह अपने भाई की शादी के लिए गहने खरीदने आयी है, लेकिन उन्हें पता लगा की सोने कि कीमत आसमान छू रही हैं. उनका कहना था कि उन्होंने अपने भाई की शादी के लिए मंगल सूत्र लेना था जो अब लाखों में बता रहे हैं. उनका कहना था कि सुनने में आया है कि सोने की कीमत 70 हजार के पार पहुंच जाएगी. इसलिए वह समय पर ही सोना खरीद रही हैं. वहीं, नवरात्रि में छत्र व अन्य गहने लेने आए डीएन गौतम ने कहा कि सोने की कीमत लगातार बढ़ रही है. इस बार सोना चांदी काफी महंगा मिल रहा है और आने वाले दिनों में यह ओर महंगा हो जाएगा. उनका कहना था कि पिछले नवरात्रो से यह 20 फीसदी अधिक महंगा है.

Also Read:विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर लगाए झूठ बोलने के आरोप, CM बोले- सदन में मुख्यमंत्री नहीं चेयर जवाब देती है

ABOUT THE AUTHOR

...view details