हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

वादों से मुकरने लगी कांग्रेस, अब पांच साल बाद ही होगा कैबिनेट का गठन: जयराम ठाकुर

By

Published : Dec 19, 2022, 6:39 PM IST

हिमाचल सरकार के कैबिनेट गठन में देरी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सरकार पर निशाना साधा (Jairam Thakur on Himachal Congress cabinet) है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आई कांग्रेस अब वादों से मुकरने लगी है. उन्होंने गारंटी दी थी कि 10 दिन के भीतर वादे पूरे करेंगे, लेकिन अब मुख्यमंत्री कह रहे हैं की हम पांच साल में कभी भी गारंटियां पूरी करेंगे. ऐसा लगता है अब पांच साल बाद ही कांग्रेस मंत्रिमंडल का गठन होगा.

Jairam Thakur on Himachal Congress cabinet
Jairam Thakur on Himachal Congress cabinet

शिमला: हिमाचल में कांग्रेस सरकार के सत्तासीन होने के 10 दिन बाद भी मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पा रहा है. 8 दिसंबर को प्रदेश में विधानसभा चुनाव के परिणाम आए और कांग्रेस बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज हुई. जिसके बाद कांग्रेस ने सुखविंदर सिंह सुक्खू (Himachal CM Sukhvinder singh sukhu) को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान किया और 11 दिसंबर को सुखविंदर सिंह सुक्खू और मुकेश अग्निहोत्री ने सीएम और डिप्टी सीएम की शपथ ली थी. लेकिन अभी तक कैबिनेट का गठन नहीं हो पाया है. जिस पर अब पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कैबिनेट गठन में देरी को लेकर सरकार पर निशाना साधा (Jairam Thakur on Himachal Congress cabinet) है.

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Former Himachal CM Jairam Thakur) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट (Jairam Thakur Facebook post against congress) कर लिखा कि जनता को गुमराह करके सत्ता में आई कांग्रेस अब वादों से मुकरने लगी है. उन्होंने गारंटी दी थी कि 10 दिन के भीतर वादे पूरे करेंगे, लेकिन अब मुख्यमंत्री कह रहे हैं की हम पांच साल में कभी भी गारंटियां पूरी करेंगे. वहीं, मंत्रिमंडल के गठन पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अब पांच साल बाद चुनाव से ठीक पहले ही कांग्रेस मंत्रिमंडल का गठन होगा.

जयराम ठाकुर की सोशल मीडिया पोस्ट.

बता दें कि कांग्रेस प्रदेश में मंत्रिमंडल का गठन (Himachal Congress cabinet) नहीं कर पा रही है. सीएम-डिप्टी सीएम बनाने के बाद आला नेता ये तह नहीं कर पा रहे हैं की किसे मंत्री बनाएं और किसे नहीं. कांग्रेस में मंत्री पद के दावेदारों की सूची ज्यादा होने के चलते पेच फंस गया है. शिमला ओर कांगड़ा के कई नेता मंत्री पद को लेकर लॉबिंग करने में जुटे हैं. हालांकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने जल्द मंत्रिमंडल का गठन करने की बात कही थी, लेकिन अब मुख्यमंत्री कोरोना पोस्टिव होने से मंत्रिमंडल के गठन में ओर समय लग सकता है.

ये भी पढे़ं:इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करेंगे हिमाचल के सरकारी विभाग, डिप्टी CM ने खुद लिया ट्रायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details