हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Illegal Liquor in Himachal: अवैध शराब माफिया पर कसा शिकंजा, आबकारी विभाग एक हफ्ते में जब्त की 3405 बोतल शराब

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 7:02 AM IST

हिमाचल प्रदेश में अवैध शराब कारोबारियों और तस्करों के खिलाफ आबकारी विभाग एक्शन मोड में आ गया है. बीते करीब एक हफ्ते में आबकारी विभाग ने 3405 अवैध शराब की बोतलें जब्त की हैं. जबकि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है. इस दौरान विभाग ने कई लीटर कच्ची अवैध शराब नष्ट की है. (Illegal Liquor in Himachal) (Illegal Liquor Mafia in Himachal)

Excise Department Action on Illegal Liquor in Himachal
हिमाचल में अवैध शराब पर आबकारी विभाग की कार्रवाई

शिमला:हिमाचल प्रदेश में नशा कारोबारियों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. प्रदेश में अवैध शराब बेचने वाले तस्करों के खिलाफ आबकारी विभाग ने अभियान चलाया हुआ है. तस्करों के बारे में जानकारी इकट्ठी करके विभाग इन पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है. आबकारी विभाग ने बीते करीब एक हफ्ते में 3405 अवैध शराब की बोतलें बरामद की हैं.

बिलासपुर में अवैध शराब का कारोबार:राज्य कर एवं आबकारी विभाग के आयुक्त यूनुस ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है. प्रदेशभर में आबकारी विभाग की टीमें अवैध शराब को जब्त कर रही हैं और अवैध शराब तस्करों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है. इसके अलावा कच्ची शराब को नष्ट किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस कड़ी में बिलासपुर के श्री नैना देवी क्षेत्र से भी अवैध शराब बरामद की गई. यहां पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शराब की अवैध भट्टी लगाई गई थी. आबकारी विभाग को गुप्त रूप से इसकी सूचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए वहां पर विभाग की टीम ने छापेमारी की. टीम ने 1200 लीटर कच्ची लाहन बरामद की, जिससे अवैध शराब बनाई जा रही थी. मौके पर इसके 200 लीटर के 6 ड्रम पाए गए. आबकारी विभाग ने नियमानुसार मौके पर इसे नष्ट किया और शराब की भट्टी को भी तोड़ दिया.

कच्ची लाहन और अवैध शराब जब्त: आबकारी आयुक्त यूनुस ने बताया कि एक अवैध शराब कारोबारी को 10 लीटर लाहन के साथ पकड़ा गया. ऊना जिले के मैहतपुर में भी नाका लगाकर 24 बोतलें अंग्रेजी शराब एवं 46 बोतलें बीयर जब्त की गई. सिरमौर जिले में 5 जगहों पर विभाग की टीमों ने दबिश दी, जिसमें उन्होंने 53 बोतलें देसी शराब की जब्त की और आबकारी अधिनियम की धारा 39 के तहत दोषी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया.

ऊना और बद्दी में विभाग का एक्शन:आबकारी आयुक्त यूनुस ने बताया कि ऊना जिला और बद्दी में विभागीय अधिकारियों ने आबकारी अधिनियम के तहत शराब की दुकानों में जांच की. इस दौरान 74 पेटी अवैध शराब को बरामद किया गया. प्रवर्तन निदेशालय परवाणू ने भी विभिन्न जगहों पर दबिश देते हुए 121 बोतलें अवैध शराब की जब्त की और अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसा. इसके अलावा शिमला के रोहड़ू में विभाग के अधिकारियों ने 75 लीटर लाहन को मौके पर नष्ट किया.

अवैध शराब और गहने बरामद:आबकारी आयुक्त यूनुस ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में विभाग को अवैध शराब और कर चोरी के खिलाफ अभियान में काफी सफलता मिल रही है. विभाग द्वारा बीते करीब एक हफ्ते में 3405 बोतलें कब्जे में लेकर अवैध शराब कारोबारियों पर कार्रवाई की है. इसके अलावा कर चोरी मामले में विभाग ने 5.035 किलो ग्राम सोने के गहने और 14.236 किलो ग्राम चांदी को पकड़ा है. इन गहनों की कीमत करीब 2.96 करोड़ रुपए है. विभाग ने इस पर लगभग 18,09,080 का जुर्माना वसूल किया है.

प्रदेश में 26 टीमें तैनात:आबकारी आयुक्त यूनुस ने बताया कि विभाग के अधिकारियों को अवैध शराब और कर चोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. अवैध शराब के खिलाफ विभाग इसी तरह कार्रवाई करता रहेगा. अधिकारियों को अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इस अभियान में पूरे प्रदेश भर में 26 टीमें तैनात हैं.

इन नंबरों पर करें शिकायत: राज्य कर एवं आबकारी विभाग के आयुक्त यूनुस ने बताया कि विभाग ने अवैध शराब के कारोबार पर निगरानी रखने के लिए जिलों में मुख्यालय स्तर पर 24 घंटे कंट्रोल रूम स्थापित किया है.अवैध शराब के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए टोल फ्री नंबर 18001808062 और व्हाट्सएप नंबर 94183-31426 भी जारी किए हैं. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अवैध शराब से जुड़ी हुई किसी भी तरह की जानकारी या शिकायत इन नंबरों पर दर्ज करवाएं, ताकि इसके खिलाफ जल्द कार्रवाई की जा सके.

ये भी पढ़ें:Una Crime News: पार्षद के घर मिला शराब का जखीरा, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details