हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

समरहिल वार्ड पर लगातार पांचवी बार माकपा का कब्जा, CPIM प्रत्याशी वीरेंद्र ठाकुर ने दर्ज की जीत

By

Published : May 4, 2023, 7:31 PM IST

शिमला नगर निगम चुनाव में माकपा ने समरहिल वार्ड से लगातार पांचवी बार जीत हासिल की है. माकपा प्रत्याशी वीरेंद्र ठाकुर ने समरहिल वार्ड से जीत हासिल कर माकपा के समहिल वार्ड में जीत के रिकॉर्ड को बरकरार रखा है. माकपा ने इन नगर निगम शिमला के चुनावों में अपने 4 प्रत्याशी मैदान में उतारे थे.

Shimla Municipal Corporation Election Result 2023.
समरहिल वार्ड पर लगातार पांचवी बार माकपा का कब्जा.

शिमला: नगर निगम शिमला चुनाव में समरहिल वार्ड से माकपा ने अपना कब्जा पांचवी बार भी बरकरार रखा है. समरहिल वार्ड को माकपा का गढ़ माना जाता रहा है और इस बार भी माकपा के उम्मीदवार ने समरहिल वार्ड से शिमला नगर निगम चुनाव में अपनी जीत दर्ज की है. इससे पहले समरहिल वार्ड से शैली शर्मा चुनाव जीती थीं. जबकि उससे पहले दीक्षा और धनीराम समरहिल वार्ड से माकपा से चुनाव जीत चुके हैं.

CPIM को समरहिल वार्ड में SFI का समर्थन: समरहिल वार्ड से माकपा के बढ़त एक मुख्य कारण यह रहता है कि समरहिल में अधिकतर छात्र संगठन हैं. जोकि एसएफआई से संबंधित हैं. यहां हॉस्टल के साथ-साथ किराए के मकान पर भी एसएफआई के कार्यकर्ता रहते हैं. वहीं एसएफआई का दबदबा होने के कारण कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव के दौरान प्रचार करते हैं और सरकार की नीतियों को जनता के सामने रखते हैं.

लगातार पांचवी बार समरहिल पर CPIM का कब्जा: माकपा ने इन चुनावों में 4 वार्डों में अपने प्रत्याशी चुनावी रण में उतारे थे. इनमें से समरहिल वार्ड में लगातार पांचवीं बार समरहिल की जनता ने माकपा के प्रत्याशी को विजयी बनाया है. यहां से माकपा के प्रत्याशी वीरेंद्र ठाकुर विजयी हुए हैं. सांगटी में सीपीआईएम के प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहे. टूटू व कृष्णानगर वार्ड में भी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में जनता ने अच्छा मत दिया है.

2012 में CPIM के थे मेयर और डिप्टी मेयर: बता दें कि साल 2017 में हुए चुनाव में माकपा की एक ही पार्षद शैली जीती थी, लेकिन वह भी बाद में आधे कार्यकाल के बाद माकपा को छोड़ भाजपा में शामिल हो गयी थी. समरहिल वार्ड में शुरुआत से ही लगातार माकपा प्रत्याशी जीतते रहे हैं. 2017 में सीपीआईएम के 2 प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रहे थे. यही नहीं साल 2012 के चुनाव में भी माकपा के ही महापौर व उप महापौर रहे हैं.

आप प्रत्याशियों की जमानत जब्त:नगर निगम शिमला के 34 वार्डों के परिणाम घोषित हो गए हैं. शिमला नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल की है. शिमला के कुल 34 वार्डों में से कांग्रेस ने 24 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, भाजपा को 9 सीटों पर जीत के साथ संतुष्ट होना पड़ा है. इसके साथ ही माकपा ने भी वार्ड 5 समरहिल में पांचवी बार जीत हासिल कर सभी को चौंकाया दिया है. वहीं, आम आदमी पार्टी के सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई है.

ये भी पढे़ं:Shimla MC Election Result: शिमला नगर निगम कांग्रेस के 'हाथ', जानें किस वार्ड से कौन जीता ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details