हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोशल मीडिया पर शेयर किया हनुमान मंदिर जाखू का वीडियो, लिखा- तुम रक्षक काहू को डरना

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 31, 2023, 4:20 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 5:03 PM IST

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को बजरंग बली के प्राचीन मंदिर जाखू का वीडियो अपने पन्ने पर शेयर किया है. साथ में लिखा है सब सुख लहै तुम्हारी सरणा, तुम रक्षक काहू को डरना... बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली एम्स में... पढ़ें पूरी खबर (CM Sukhu shared Jakhu Temple Video) (Shri Hanuman Mandir Jakhoo).

CM Sukhu shared Jakhu Temple Video
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने सोशल मीडिया पन्ने पर शेयर किया हनुमान मंदिर जाखू का वीडियो

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने सोशल मीडिया पन्ने पर शेयर किया हनुमान मंदिर जाखू का वीडियो

शिमला:हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली के एम्स अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. पेट में इन्फेक्शन के कारण उन्हें आईजीएमसी अस्पताल शिमला में प्राथमिक इलाज के बाद सेकंड ओपिनियन के लिए एम्स भेजा गया है. मुख्यमंत्री का सोशल मीडिया पन्ना भी कुछ दिन अपडेट नहीं हुआ था, लेकिन जब से उनकी तबीयत में सुधार है, तब से सोशल मीडिया पेज पर भी अपडेट हो रही है. इसी कड़ी में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को बजरंग बली के प्राचीन मंदिर जाखू का वीडियो अपने पन्ने पर शेयर किया है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रील के जरिए जाखू मंदिर का वीडियो शेयर किया है. साथ ही लिखा है-सब सुख लहै तुम्हारी सरणा, तुम रक्षक काहू को डरना...

ये भी पढ़ें-CM Sukhu Health Update: एहतियातन ICU में शिफ्ट किए गए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, सेहत ठीक लेकिन रिस्क नहीं लेना चाहती एम्स की टीम

उल्लेखनीय है कि भारत में बजरंग बली हनुमान जी को हर संकट से मुक्ति के लिए पूजा जाता है. हनुमान को मां जानकी ने अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता होने का वरदान दिया हुआ है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कुछ समय पहले जाखू मंदिर में दर्शन के लिए गए थे. साथ में उनकी पत्नी कमलेश ठाकुर व कैबिनेट के सदस्यों सहित कांग्रेस नेता भी थे. उसी दौरान के वीडियो को रील के माध्यम से सोशल मीडिया पन्ने पर शेयर किया गया है.

मुख्यमंत्री के समर्थक उस पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि एम्स दिल्ली में इलाजरत सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है. उनके नियमित अंतराल के बाद मेडिकल टेस्ट रिपीट किए जा रहे हैं. सीएम की रिपोर्ट नॉर्मल आ रही हैं. पेट में इन्फेक्शन भी काफी कम हो गया है. डॉक्टर्स ने सीएम को रेस्ट की सलाह दी है. जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा, लेकिन अस्पताल से छुट्टी के बाद भी सीएम को तुरंत काम पर लौटने के लिए मना की गई है. खासकर कुछ दिन ट्रैवलिंग के लिए मना किया गया है. अभी एम्स प्रशासन सीएम की कुछ रिपोर्ट्स के आने का इंतजार कर रहा है. एम्स के गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी डिपार्टमेंट के विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद गर्ग की अगुवाई में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का इलाज चल रहा है.

Last Updated : Oct 31, 2023, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details