हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सेब की पैकिंग के लिए सरकार यूनिवर्सल कार्टन लागू करने पर कर रही विचार: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

By

Published : Apr 1, 2023, 6:24 PM IST

Updated : Apr 3, 2023, 9:46 PM IST

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार यूनिवर्सल कार्टन लागू करने के लिए कानूनी पहलुओं का अध्ययन कर रही है. अब ये यूनिवर्सल कार्टन क्या है ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (apple universal carton) (apple universal carton news update)

apple universal carton
डिजाइन फोटो.

शिमला:हिमाचल में पेटियों में निर्धारित मात्रा से ज्यादा सेब भरने का मुद्दा लगातार उठता रहा है. किसान संगठन सरकार से लगातार इस शोषण को रोकने की मांग कर रहे हैं. यही वजह है कि मौजूदा सरकार भी अब बागवानों को इस शोषण से रोकने के लिए यूनिवर्सल कार्टन लागू करने पर गंभीरता से विचार कर रही है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि सरकार यूनिवर्सल कार्टन लागू करने के लिए कानूनी पहलुओं का अध्ययन कर रही है. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक के अध्यक्ष देवेंद्र श्याम के नेतृत्व में ठियोग विधानसभा क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार इसको लेकर बेहद गंभीर है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कहा कि राज्य सरकार ने सीए स्टोर स्थापित करने की दिशा में कदम उठाए हैं, ताकि बागवानों को उनके उत्पाद का सही मूल्य मिल सके और उन्हें बिचौलियों के शोषण से बचाया जा सके. इसके अलावा सेब आधारित डिस्टिलरी स्थापित करने पर भी विचार किया जा रहा है, ताकि बागवान कम गुणवत्ता वाले सेबों को भी बेचकर अतिरिक्त आय अर्जित कर सकें. मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत इस बार प्रदेश सरकार ने Green Budget प्रस्तुत किया है.

उन्होंने कहा कि बजट में ई-बस, ई-ट्रक और ई-टैक्सी की खरीद पर 50 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान किया गया है तथा 250 किलोवाट से 2 मैगावाट तक की सौर ऊर्जा परियोजनाओं को स्थापित करने पर 40 प्रतिशत अनुदान देने का भी प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक इन दोनों योजनाओं के लिए उदारतापूर्वक ऋण प्रदान करे ताकि युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हों और हिमाचल देश में हरित ऊर्जा राज्य बन सके. ये दोनों प्रमुख कार्यक्रम युवाओं के जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन लायेंगे और उनके परिवारों के लिए आय के स्रोत उत्पन्न होंगे. उन्होंने कहा कि 2 सालों के उपरांत इन कार्यक्रमों के Positive रिजल्ट देखने को मिलेंगे.

'कृषि, मत्स्य पालन और बागवानी क्षेत्रों के लिए बैंक उदारतापूर्वक ऋण उपलब्ध करवाएं': CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कृषि, मत्स्य पालन और बागवानी क्षेत्रों के लिए बैंक किसानों को उदारतापूर्वक ऋण उपलब्ध करवाए ताकि राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सही दिशा में निर्णय ले रही है, ताकि समाज के हर वर्ग का समग्र व समुचित विकास सुनिश्चित किया जा सके. उन्होंने कहा कि सरकार ने बजट में 7000 एकल नारियों को आवास निर्माण के लिए 1.50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान किया है.

'ठियोग क्षेत्र को विशेष अधिमान':इसके अलावा मेधावी गरीब छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए एक प्रतिशत ब्याज पर लोन भी उपलब्ध करवाया जाएगा. प्रदेश सरकार ने राजस्व में बढ़ोतरी के लिए शराब की दुकानों की नीलामी की और राज्य की जलविद्युत परियोजनाओं पर Cess लगाया है. CM सुक्खू ने कहा कि सरकार में पार्टी कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान दिया जा रहा है और ठियोग क्षेत्र को विशेष अधिमान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता कुलदीप सिंह राठौर ठियोग विधानसभा क्षेत्र से MLA हैं. ठियोग के देवेंद्र श्याम को हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि इसी विधानसभा क्षेत्र के केहर सिंह खाची को वन विकास निगम का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक के अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति होने पर सीएम सुक्खू का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि वह लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करेंगे. उन्होंने कहा कि बैंक राज्य सरकार के ग्रीन बजट की दिशा में किए गए प्रयासों को पूरा करने में सहयोग करेगा. उन्होंने कहा कि बैंक ने ई-वाहनों की खरीद और सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान करेगा. उन्होंने कहा कि बैंक और सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. इस अवसर पर MLA हरीश जनारथा और हिमाचल प्रदेश राज्य वन विकास निगम के उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.

यूनिवर्सल व टेलीस्कोपिक कार्टन में फर्क:यूनिवर्सल कार्टन में केवल 10 और 20 किलो सेब की पैकिंग हो सकती है. इसके ज्यादा सेब नहीं भरा जा सकता है, जबकि टेलीस्कोपिक कार्टन में दो पेटियां या लिफाफों की तरह है, एक इनर वाला है और दूसरा आउटर वाला. सबसे पहले इनर वाले को भर दिया जाता है फिर बाहर से आउटर वाला लगा दिया जाता है और उसको ऊपर उठाते रहते हैं. उसको इतना ऊपर उठा देते हैं कि 20 किलोग्राम की पेटी में 34 किलोग्राम सेब डाल देते हैं. ऐसे में दो पेटियों में 3 पेटियां तैयार हो जाती हैं, जबकि बागवान से एक हजार से 1500 रुपये में खरीदी गई सेब की पेटी से बाद में Extra Layer को निकाल अलग बेचा जाता है. मतलब Telescopic Cartonएक तरीके से बागवानों से लूट करने का एक जरिया बन गया है. इसलिए प्रदेश सरकार यूनिवर्सल कार्टन लागू करना चाहती है.

Read Also-Amul Price Hike: अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, अब चुकाना होगा 2 रुपये ज्यादा, जानें नई कीमत

Last Updated :Apr 3, 2023, 9:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details