हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

'हिमाचल में सीमेंट विवाद का जल्द निकलेगा हल, सरकार इस मुद्दे को लेकर गंभीर'

By

Published : Jan 28, 2023, 3:30 PM IST

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सीमेंट विवाद का जल्द समाधान निकालने की बात कही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस मामले को लेकर पूरी तरह गंभीर है. उन्होंने कहा कि सरकार ट्रक ऑपरेटरों के साथ खड़ी है. वहीं, सीएम ने अपने श्रीनगर दौरे को लेकर भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वह कल भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे. (cement Plant Issue in Himachal) (CM Sukhvinder Singh Sukhu)

हिमाचल में सीमेंट विवाद
हिमाचल में सीमेंट विवाद

सीमेंट विवाद पर सीएम ने कहा कि सरकार इसका हल जल्द निकालेगी

शिमला:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि हिमाचल में सीमेंट विवाद का सरकार हल निकाल रही है. उन्होंने कहा की इसको लेकर बातचीत जारी है और सरकार इस मुद्दे को लेकर गंभीर है. उन्होंने कहा कि सरकार ट्रक ऑपरेटर्स के साथ खड़ी है. उल्लेखनीय है कि हिमाचल में सीमेंट प्लांट बंद होने से राज्य सरकार को भी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ रहा है. इससे राज्य सरकार को हर रोज 2 करोड़ से ज्यादा का वित्तीय नुकसान हो रहा है. इसमें रॉयल्टी, टैक्स, बिजली से होने वाला राजस्व शामिल है. इसके अलावा ट्रक ऑपरेटर्स‌ भी पिछले कई दिनों से बरोजगार हो गए हैं. वहीं, अप्रत्यक्ष रूप से भी कई लोग बड़ी संख्या में कंपनी से जुड़े हुए हैं, वह भी अपनी आजीविका के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

सीएम कल भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वह कल भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि 30 जनवरी को श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के समापन अवसर पर भी वह उपस्थित रहेंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने देश को जोड़ने के लिए यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक शुरू की है. देश में पैदा की गई नफरत को खत्म करने का काम किया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू इस यात्रा में तीसरी बार शामिल होंगे.

सुखविंदर सिंह सुक्खू दो बार भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो चुके हैं.

इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दो बार भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो चुके हैं. राजस्थान के दौसा के अलावा कांगड़ा के इंदौरा में सीएम और अन्य नेता इस यात्रा में शामिल हुए थे. मुख्यमंत्री आज पहले बिलासपुर और फिर वहां से श्रीनगर के लिए रवाना होंगे और 28 और 29 जनवरी को श्रीनगर में ही रुकेंगे. 29 जनवरी को मुख्यमंत्री जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर से मिलेंगे. 30 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री शाम को चंडीगढ़ लौटेंगे और उसके बाद शिमला आएंगे.

ये भी पढ़ें:एक-एक पैसे को दांत से पकड़ेगी कर्ज में डूबी सुखविंदर सरकार, खर्च कम करके कमाई पर देगी जोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details