हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर लगाए झूठ बोलने के आरोप, CM बोले- सदन में मुख्यमंत्री नहीं चेयर जवाब देती है

By

Published : Mar 23, 2023, 8:30 PM IST

Updated : Mar 23, 2023, 8:36 PM IST

हिमाचल बजट सत्र के आठवें दिन गुरुवार को विपक्ष ने फिर से वॉकआउट कर दिया. जिसपर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विपक्ष वॉकआउट करना चाहता था इसलिए उन्होंने सदन में नारेबाजी शुरू की और फिर सदन से वॉकआउट कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर लगाए झूठ बोलने के आरोप.
विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर लगाए झूठ बोलने के आरोप.

सीएम सुक्खू का विपक्ष पर बड़ा बयान.

शिमला:आज हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के आठवें दिन गुरुवार को विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया. दरअसल विपक्ष मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बजट पर जवाब को लेकर भड़क गई और सदन से वॉकआउट कर दिया. साथ ही विपक्ष ने मुख्यमंत्री पर झूठ बोलने के आरोप भी लगाए. वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु ने विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष को वॉकआउट करना था इसलिए वे इसके लिए बहाना ढूंढ रहे थे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष वॉकआउट करना चाहता था इसलिए उन्होंने सदन में नारेबाजी शुरू की और फिर सदन से वॉकआउट कर दिया. उन्होंने कहा कि सदन में कोई झूठ नहीं बोला गया. उन्होंने कहा कि सदन में मुख्यमंत्री नहीं चेयर जवाब देती है और सदन में कोई झूठ नहीं बोला गया है. झूठ विपक्ष की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री बोल रहे हैं.

ये भी पढ़ें:महिलाओं को 1500 रुपये की गारंटी पर विपक्ष का हंगामा और वॉकआउट, कहा- महिलाओं को गुमराह कर रही सरकार

पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है कि उन्होंने कोई संस्थान डिनोटिफाइ नहीं किए लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री ने हमीरपुर में चार स्कूलों को डिनोटिफाइ किया गया है. इसलिए झूठ सत्ता पक्ष नहीं बल्कि विपक्ष बोल रहा है. बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह द्वारा 17 मार्च को बजट पेश किया गया था और चार दिन बजट पर चर्चा हुई जिस पर कुल 17 घंटे 50 मिनट तक चर्चा हुई. 52 सदस्यों ने चर्चा में हिस्सा लिया और आज बजट पर चर्चा के खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री ने सदन में चर्चा का उत्तर दिया जिस पर विपक्ष ने सदन में मुख्यमंत्री पर झूठ बोलने के आरोप लगाते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया.

ये भी पढ़ें:HP Assembly Session: बजट पर मुख्यमंत्री सुक्खू के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने किया सदन में हंगामा, महिलाओं के अपमान के लगाए आरोप

Last Updated :Mar 23, 2023, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details