हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

अरविंद केजरीवाल पर जयराम ठाकुर का वार, कहा- भ्रष्टाचार की खिलाफत के आधार पर बनी पार्टी के नेता सलाखों के पीछे

By

Published : Nov 30, 2022, 12:52 PM IST

Updated : Nov 30, 2022, 6:02 PM IST

हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी के संस्थापक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जुबानी हमला बोला. जयराम ठाकुर ने कहा कि आप पार्टी ने भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दी हैं. पढ़ें.

CM Jairam Thakur Targets Delhi CM
CM Jairam Thakur Targets Delhi CM

दिल्ली/शिमला: हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस पार्टी को भ्रष्टाचार के खिलाफ बनाया गया उसके मंत्री जेल में हैं. उनपर भ्रष्टाचार का ही आरोप है. वहीं केजरीवाल के एक और मंत्री जेल जाने की तैयारी में हैं. केजरीवाल पार्टी का पर्दाफाश हो चुका है. जयराम ठाकुर ने मंगलवार को एमसीडी चुनाव प्रचार के दौरान ये बातें कहीं. ( CM Jairam Thakur Targets Delhi CM) (Delhi Municipal Corporation Election 2022) (Delhi CM Arvind Kejriwal)

जयराम ठाकुर का अरविंद केजरीवाल पर पलटवार: जयराम ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि ईमानदार तो हमने सुना था लेकिन कट्टर ईमानदार पहली बार सुन रहे हैं. पंजाब को देख सभी चितिंत हैं. दिनदहाड़े लोगों को गोलियों से भूना जा रहा है. पंजाब में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने अपने आठ साल के शासन में 'भ्रष्टाचार की सारी हदें पार' कर दी हैं.

जयराम ठाकुर का अरविंद केजरीवाल पर हमला

क्या कहा था अरविंद केजरीवाल ने:बीते शनिवार को केजरीवाल ने कहा था कि देश भर में सीबीआई और ईडी की 500 से ज्यादा टीमों ने छापेमारी की. भाजपा की केंद्र सरकार के 6 महीने के प्रयास के बाद भी मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई सुराग नहीं मिला. उनकी दीवारें तोड़कर देखा गया कि कहीं कैश तो नहीं. गद्दे फाड़कर देखे गए. मनीष का बैंक लॉकर देखा गया. रिश्तेदार और गांव की जांच की. मगर सबूत नहीं मिला. इससे साबित होता है कि केजरीवाल कट्टर ईमानदार है, आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदार है. उन्होंने कहा कि कोई भाजपा का नेता अपने आप को ही यह कह कर दिखाए.

MCD चुनाव प्रचार में जुटे जयराम ठाकुर:हिमाचल से भाजपा के नेताओं के बाद अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार करने में लगे हुए हैं. मंगलवार को सीएम जयराम ठाकुर ने दिल्ली में नगर निगम चुनाव के दृष्टिगत वार्ड-217 में भाजपा प्रत्याशी सनरिका शर्मा के पक्ष में चुनाव प्रचार एवं जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि, दिल्ली के लोग इस बार झूठ बोलने वालों को सबक सिखाने वाले हैं. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर जनता के आशीर्वाद से इन चुनावों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी. इसके अलावा सीएम जयराम ठाकुर ने वार्ड नंबर 217 दिलशाद कॉलोनी में भी जनसंपर्क यात्रा के माध्यम से बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया. उन्होंने लोगों से एमसीडी में भाजपा को बहुमत से लाने की अपील की. बता दें कि, 4 दिसंबर को दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस नेता भले ही दिल्ली की दौड़ लगा लें, सरकार बीजेपी ही बनाएगीः सुरेश भारद्वाज



Last Updated : Nov 30, 2022, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details