हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

CM जयराम ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा: सलाह देने के बजाय जनता के बीच जाए विपक्ष

By

Published : Aug 25, 2020, 10:49 PM IST

बीजीपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने महामारी के दौरान चौराहों और सड़कों पर निकल कर नारेबाजी की. बैठक के दौरान सीएम ने अपनी और केंद्र सरकारी की उपलब्धियों के बारे में भी उपस्थित कार्यकर्ताओं को अवगत करवाया.

CM Jairam Thakur targeted congress in bjp state working committee meeting
फोटो

शिमला:मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 महामारी में भी कांग्रेस के नेताओं ने वह किया जो पार्टी के लिए उचित था. जबकि संकट के इस दौर में उन्हें वह कार्य करने चाहिए थे, जो जनता के लिए हितकारी होते.

सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस भयंकर महामारी के दौरान भी कांग्रेस के नेता चौराहों और सड़कों पर निकल कर नारेबाजी करने लगे, जबकि लोगों को सहायता की आवश्यकता थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता इस प्रकार मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार को सलाह देने लगे जैसे उन्हें इस प्रकार की महामारी से निपटने का लंबा अनुभव रहा हो.

वीडियो रिपोर्ट.

प्रदेश कांग्रेस नेताओं को आइना दिखाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेसियों को उन पड़ोसी राज्यों की स्थिति पर एक बार नजर दौड़ा लेनी चाहिए, जिनमें आज हालात बहुत खराब हैं. राजस्थान और पंजाब जैसे राज्यों में जहां कांग्रेस की सरकारें हैं, वहां लोगों को उनके हालात पर छोड़ दिया गया. सीएम ने कहा कि कांग्रेस शासित सरकारों में लोगों से कहा गया कि अस्पतालों में केवल तभी भर्ती किया जाएगा अगर उन्हें कोरोना संक्रमण के बाद गंभीर स्वास्थ्य परेशानियां झेलनी पड़ रही हों, लेकिन अगर हल्का बुखार और अन्य लक्षण है तो घर पर ही आइसोलेशन की सलाह दी गई है. जबकि हिमाचल प्रदेश में स्थिति सरकार के नियंत्रण में है. प्रदेश सरकार केवल उन्हीं लोगों को होम आइसोलेशन पर भेज रही है, जिनके पास पर्याप्त व्यवस्था है.

भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को केंद्र और प्रदेश सरकारों द्वारा शुरू की गई योजनाओं के बारे में जनता को जागरूक करना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए अनेक विकासात्मक योजनाएं शुरू की है. उन्होंने कहा कि राज्य में लोगों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने के लिए हिम केयर योजना शुरू की गई है. जो केंद्र की आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाने से वंचित रहे हैं. वह लोग एमकेआर का लाभ उठा रहे हैं. इस योजना के अंतर्गत 91.43 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है.

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि गंभीर रूप से बीमार रोगियों के परिवार को 3000 रुपये प्रति माह की आर्थिक सहायता दी जा रही है. अभी तक 9078 लाभार्थियों को 5.90 करोड रूपये अकेला प्रदान किए जा चुके हैं.

मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन के दौरान लगभग 5000 लोगों को भोजन उपलब्ध करवाने और 50 लाख से अधिक मास्क वितरित करने के लिए प्रदेश भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने राज्य में भाजपा के आधार को और मजबूत बनाने और 2022 के विधानसभा चुनावों में भाजपा को फिर से बहुमत में लाने के लिए समर्पण की भावना से कार्य करने का भी आग्रह किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र की उज्जवला योजना के तहत शामिल नहीं होने वालों के लिए हिमाचल गृहणी सुविधा योजना शुरू की है. सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश का पहला धुआं रहित राज्य बन गया है. अभी तक पात्र परिवारों को 2.78 लाख मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं. इसके अतिरिक्त 1.36 लाख परिवारों को उज्ज्वला योजना के तहत कवर किया गया है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत 5.90 लाख महिलाओं के खातों में 500 रुपये प्रतिमाह की सीधी वित्तीय सहायता प्रदान की गई. जबकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 8.74 लाख किसानों के बैंक खातों में 2000 प्रति माह जमा किए गए. प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के कारण जारी लॉकडाउन के तहत पात्र लोगों को 3 महीने की अग्रिम सामाजिक सुरक्षा भी प्रदान की है.

सीएम ने कहा कि भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड से पंजीकृत वन 37 लाख कामगारों के बैंक खातों में 4000 रुपये स्थानांतरित किए गए हैं. इसके अतिरिक्त कोविड-19 महामारी के दौरान बहुमूल्य सेवाएं प्रदान करने के लिए आशा कार्यकर्ताओं के बैंक खातों में जुलाई व अगस्त महीने के लिए अतिरिक्त 1000 रुपये की राशि हस्तांतरित की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details