हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

India Alliance भ्रष्ट नेताओं की टोली, गठबंधन के नेता संविधान और सनातन धर्म का कर रहे अपमान- अनुराग ठाकुर

शिमला में आज केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने INDIA गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर संविधान और सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया. इंडिया गठबंधन को घमंडी बताते हुए, इसमें शामिल नेताओं को भ्रष्ट नेता की उपाधि दे डाली. (Central Minister Anurag Thakur on INDIA Alliance) (Anurag Thakur on Congress)

Central Minister Anurag Thakur
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 17, 2023, 2:18 PM IST

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना

शिमला: शिमला में आज INDIA गठबंधन को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है. अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि कुछ लोगों की ये तो आदत है कि राम को काल्पनिक बताते हैं, रामचरितमानस का अपमान करते हैं. अनुराग ठाकुर ने इंडिया गठबंधन को घमंडी गठबंधन बताते हुए कहा कि गठबंधन के अंदर हर कोई नेता शीर्ष पर जाने के प्रयास में लगा हुआ है.

कांग्रेस पर साधा निशाना: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पी चिदंबरम पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में कांग्रेस और उनके सहयोगी संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं और सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं. वन नेशन वन इलेक्शन से कांग्रेस को किस बात की चिंता है, क्या वे नहीं चाहते कि देश का समय बचे ओर टैक्सपेयर का पैसा बचे. वन नेशन वन इलेक्शन के लाभ ही लाभ हैं. शायद कांग्रेस के पास कोई नेता ही नहीं है जो चुनाव जीतने का दम रखता हो. इसलिए इंडिया एलाइंस की ऐसी हालत है कि चार-चार बैठक होने के बाद भी ना तो चेहरा ढूंढ पाए और ना ही संयोजन. इससे साफ पता चलता है कि भ्रष्ट यूपीए के चेहरे इतने खराब हो चुके थे कि चोला बदलने और नाम बदलने का काम कर लिया, लेकिन चाल चरित्र और चेहरे वहीं हैं.

INDIA एलायंस पर लगाए आरोप: वहीं, हरियाणा और पंजाब में सीटों को लेकर भी अनुराग ठाकुर ने इंडिया एलायंस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अभी तो बर्तन आपस में कितने बजेंगे ये समय के साथ और पता लगता जाएगा. हरियाणा और पंजाब में इसका उदाहरण देख लिया है. अभी और भी स्वर उठेंगे, क्योंकि इनकी ना तो विचारधारा एक है और ना ही देश के लिए कोई विजन है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह तो भ्रष्ट लोग इकट्ठे हुए हैं. चोर-चोर मौसेरा भाई हैं ये लोग. एलाइंस अहंकार से भरा हुआ है, जो संविधान और सनातन धर्म का अपमान करने में लगा हुआ है.

प्रदेश कांग्रेस पर जुबानी हमला: हिमाचल प्रदेश में आई आपदा पर केंद्र से मदद को लेकर अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र ने हर तरह से प्रदेश सरकार की मदद की है. केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस को नाशुक्रा बताते हुए कहा कि केंद्र ने हर तरह से मदद की, लेकिन किसी कांग्रेस नेता ने केंद्र का शुक्रिया अदा तक नहीं किया. केंद्र की ओर से सड़कों के निर्माण के लिए पैसा आया और प्रदेश के लिए 5000 से ज्यादा घर भी आए. अनुराग ने कहा कि केंद्र ने भले मन से और बड़े मन से मदद की, लेकिन कांग्रेस नेता भ्रम फैलाने का काम कर रहे है. वहीं, राष्ट्रीय आपदा को लेकर उन्होंने प्रियंका गांधी से सवाल किया कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार के वक्त ही इसको लेकर क्या फैसला लिया गया था जनता को जरा ये बताएं.

ये भी पढे़ं:CWC Meeting in Hyderabad: हैदराबाद में पीएम मोदी पर बरसीं प्रतिभा सिंह, संसद ध्वजारोहण पर उठाए सवाल, हिमाचल आपदा को लेकर साधा निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details