हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Budh Vakri Gochar: साल 2022 के आखिरी दिनों में बदलेगी बुध की चाल! अपनी राशि की बल्ले-बल्ले चाहते हैं तो करें ये उपाय

By

Published : Dec 30, 2022, 10:17 PM IST

Budh Vakri Gochar 2022: दिसंबर महीने में बुध ने कई बार अपनी चाल बदली है या यूं कहें कि राशियों में कई बार परिवर्तन किया है और अब दिसंबर के आखिरी समय में भी परिवर्तन हो रहे हैं, साथ ही 30 दिसंबर को तो बुध वक्री भी हो रहे हैं, ऐसे में बुध के इस गोचर से कई राशियों में कई परिवर्तन भी नजर आ रहे हैं. (Vakri Budh 2022) इसमें कुछ राशि के जातकों की तो बल्ले बल्ले होने वाली है, क्योंकि धनधान्य के भी योग बन रहे हैं, तो किसी में अचल संपत्ति के योग बन रहे हैं. (Budh Vakri in Dhanu Rashi) ज्योतिषाचार्य सूर्यकांत शुक्ला से जानिए बुध के ग्रह गोचर से राशियों पर कैसा पड़ रहा है असर-

Budh Vakri Gochar
Budh Vakri Gochar

ज्योतिषाचार्य सूर्यकांत शुक्ला के मुताबिक दिसंबर माह में बुध ने कई बार राशियों में परिवर्तन किया है, जहां दिसंबर से पहले बुध वृश्चिक राशि में स्थित थे और वृश्चिक राशि से 2 दिसंबर को धनु राशि में आए, धनु राशि के बाद 27 दिसंबर को रात में 2:37 मिनट पर मकर राशि में गोचर किए. अब फिर 30 दिसंबर को सुबह वह धनु राशि में वक्री भी हो जाएंगे, इसकी वजह से बुध अलग-अलग राशियों पर विशेष प्रभाव भी छोड़ेंगे. (Budh Vakri in Dhanu Rashi) बुध ग्रह गोचर से और राशि परिवर्तन से कई राशियों को फायदा भी मिलने जा रहा है, साथ ही कुछ राशियों को सावधानी भी रखनी है. बुध की शांति के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं साथ ही बुध के वक्री और मार्गी होने का क्या परिणाम हो सकता है. आइए जानते हैं.-

बुध का प्रभाव:ज्योतिष आचार्य बताते हैं कि वैसे तो बुध ग्रह को कुंडली में विवेक बुद्धि धनसंपदा एवं तकनीकी इत्यादि का ग्रह माना जाता है, शिक्षा संबंधित ग्रह माना जाता है. वहीं बुध की वक्री दशा और मार्गी दशा का अपना विशेष प्रभाव भी होता है, अगर बुध की वक्री दशा है और जातक के लग्न उदय पर बुध की स्थिति उच्च की है तो जातक का भाग्य प्रबल रूप से चमक जाता है. अगर जन्म लग्न कुंडली में बुध की स्थिति प्रबल है तो जातक को अनेकों प्रकार से बल मिलता है और वह बुद्धिमान हो करके अपने कार्य लेखन इत्यादि में निपुण होता है, वहीं वह व्यक्ति तार्किक होकर के बुद्धिमत्ता पूर्वक समाज में प्रतिष्ठा भी प्राप्त करता है.

बुध के गोचर से राशियों पर असर:ज्योतिष आचार्य के मुताबिक वैसे तो वर्षफल के अनुसार हर एक राशि पर अलग-अलग प्रभाव रहता है, इसलिए बुध के इस राशि परिवर्तन का विशेष असर देखने को मिलेगा.(Vakri Budh 2022)

मेष राशि: बुध के गोचर से मेष राशि के जातकों को हर्ष, कार्य सिद्धि व परीक्षा इत्यादि में सफलता के योग बन रहे हैं.
वृष राशि: वृष राशि के जातक भी अचल संपत्ति, गृह निर्माण और अन्य कार्यों में लाभ प्राप्त कर सकते हैं। मतलब इस राशि के जातकों का भी फायदा होने वाला है.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों के लिए सामान्य मिलाजुला समय रहेगा, हालांकि इस राशि के जातकों में तीर्थ यात्रा भ्रमण का योग भी बन सकता है.
कर्क राशि: कर्क राशि के जातक पद प्रतिष्ठा इत्यादि के लिए उत्साहित होंगे, बुध की दृष्टि से उनके भी कई कार्य प्रबल रूप से बनने के संकेत हैं.

सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के लिए यह महत्वपूर्ण समय है. भूमि, वाहन के मामलों में सफलता मिलेगी, तो वहीं धन आदि के प्राप्ति के योग भी बन रहे हैं. मतलब इस राशि के जातकों की बल्ले-बल्ले होने वाली है.
तुला राशि: तुला राशि के जातकों के लिए सामान्य मिलाजुला प्रभाव रहेगा, हालांकि इस राशि के जातकों के प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के योग जरूर बन रहे हैं. इस राशि के जो भी विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वो और ध्यान लगाकर पढ़ें सफलता के योग बन रहे हैं. (Budh Vakri Gochar 2022)
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सामान्य मिलाजुला प्रभाव रहेगा, वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को ऋण आदि के लेनदेन से दो से तीन दिन बचना चाहिए.
कन्या राशि:कन्या राशि के जातकों को ये विशेष लाभ देंगे, स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निजात मिलेगी. मानसिक भ्रम से निजात मिलेगी और बुध आपके परिवार में उत्साह के वातावरण का योग बना रहे हैं.

धनु राशि: धनु राशि के व्यक्तियों को पारिवारिक कष्ट कलह क्लेश से बचना चाहिए, अंतर्मुखी हो करके उन्हें ये सप्ताह बिताना चाहिए.
मकर राशि:मकर राशि के जातकों के लिए भी बुध गृह गोचर मिला-जुला रहेगा.
कुम्भ राशि: कुंभ राशि के जातकों के लिए ये गृह गोचर मिला-जुला रहेगा.
मीन राशि:मीन राशि के जातकों को जो स्वास्थ्य संबंधी समस्या थी, उसमें कुछ लाभ के संकेत बन रहे हैं.

ऐसे करें बुध शांति के उपाय:ज्योतिषाचार्य सूर्यकांत शुक्ला के मुताबिक बुध शांति के लिए बुद्ध मंत्र का जाप कर सकते हैं, बुद्ध शांति के लिए इन दो दिवस में किसी ब्राह्मण को, किसी मंदिर पर, किसी याचक को कुछ वस्तु का दान करें और हरे रंग के जो भी बेलपत्र फूल इत्यादि मिल जाए उसे भगवान को अर्पित करें. इस प्रकार से आप बुध की शांति कर सकते हैं और अपना समय और बेहतर बना सकते हैं.

ये भी पढे़ं:2023 Shani Rashi Parivartan: इन चार राशि के जातकों को होगा चौतरफा लाभ, धन वर्षा के बन रहे योग

ABOUT THE AUTHOR

...view details