हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल में एक दिन में 65 लोगों की कोरोना से मौत, 4257 संक्रमित हुए स्वस्थ

By

Published : May 20, 2021, 9:42 PM IST

Updated : May 20, 2021, 11:08 PM IST

गुरुवार को हिमाचल में एक दिन में 65 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. प्रदेश में आज कोरोना के 2,648 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4,257 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं.

corona cases in himachal pradesh
हिमाचल में कोरोना के मामले.

शिमला:हिमाचल में गुरुवारको एक दिन में 65लोगों की मौत हुई है. गुरुवारको कोरोना के 2,648नए मामले सामने आए हैं जबकि4,257कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 33,448 है.

2,648 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में अभी तक 1,72,722लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 1,36,633लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन का कहना है कि संक्रमण और मौत का बढ़ता आंकड़ा लोगों की लापरवाही का सबब है. अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं.

4,257 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

2,648नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 72 हजार 722 पर जा पहुंचा है. गुरुवारको 4,257कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 2,581लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 36 हजार 633 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 16 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

कुल 17,92,460 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल17,92,460 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 16,16,797 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 2,941 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

आज किस जिले में कितने मामले और कितने स्वस्थ हुए

जिला मामले स्वस्थ
बिलासपुर 175 302
चंबा 180 238
हमीरपुर 226 400
कांगड़ा 828 1349
किन्नौर 07 70
कुल्लू 65 149
लाहौल और स्पीति 14 14
मंडी 314 563
शिमला 200 417
सिरमौर 191 208
सोलन 257 251
उना 191 296
कुल 2,648 4,257

बता दें कि गुरुवारको कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक 828नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम7 मामले किन्नौर जिले में सामने आए हैं. कांगड़ा जिले में ही सबसे अधिक 1,349लोग स्वस्थ हुए हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में ब्लैक फंगस का पहला मामला आया सामने, कोरोना से भी खतरनाक है ये बीमारी

अधिकांश मरीजों में पाया गया कोविड निमोनिया

इस दुखद परिस्थितियों में ये बड़ा सवाल पैदा हो गया है कि प्रदेश में लगातार बढ़ती मौतों का कारण क्या है. यदि गुरुवारकी ही बात की जाए तो जिन 65 लोगों की मौत हुई है, उनमें से अधिकांश को कोविड निमोनिया पाया गया. एआरडीएस यानी सांस लेने में तकलीफ होने के बाद भी मौत का शिकार होने वालों की संख्या काफी है.

पालमपुर में परिजनों की मौजूदगी में नमाज-ए-जनाजा पढ़ा गया

इंतजार अली जो मूल रूप से पश्चिम बंगाल के कोलकाता का रहने वाला था बुधवार को कोरोना संक्रमण के कारण उसकी मौत हो गई. इंतजार अली पिछले बीस वर्षों से कांगड़ा जिला के बैजनाथ उपमंडल के पपरोला में एक सुनार की दुकान पर काम करता था. बुधवार को इंतार अली का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया. इंतजार अली के शव को गुरुवार को पालमपुर के साथ लगते एसएसबी चौक के पास स्थित कब्रिस्तान में दफनाया गया. नायब तहसीलदार सुलह अब्दुल बशीर ने कोविड-19 एसओपी के नियमों अनुपालना के साथ मृतक के परिजनों की मौजूदगी में नमाज-ए-जनाजा को पढ़ा.

कसौली में व्यक्ति की मौत, कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

कसौली में कार्य करने वाले एक व्यक्ति की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई. व्यक्ति का सैंपल मौत के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांचा गया था. रिपोर्ट आने के बाद धर्मपुर श्मशानघाट में व्यक्ति का कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया है. जानकारी के अनुसार मंडी जिला का निवासी कसौली कार्य करता था. गुरुवार सुबह इस व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी उपमंडलाधिकारी कसौली को दी. जानकारी मिलते ही व्यक्ति के सैंपल जांचने के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए. लगभग 12 बजे रैपिड एंटीजन टैस्ट के माध्यम से सैंपल जांचा गया तो खुलासा हुआ कि व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है.

व्यक्ति लगभग 65 वर्ष का था और व्यक्ति द्वारा करीब 10 दिन पहले ही वैक्सीनेशन करवाई गई थी. खंड चिकित्सा अधिकारी धर्मपुर डॉ. अमित रंजन तलवार ने बताया कि इस वक्ती की मौत कोरोना के कारण हुई है. व्यक्ति का सैंपल मौत होने के बाद जांचा गया था. रैपिड एंटीजन टैस्ट के बाद व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ये भी पढ़ें:सेवा का जज्बा! कोरोना काल में धर्मशाला में जरूरतमदों की भूख मिटा रहा गुप्ता परिवार

Last Updated :May 20, 2021, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details