हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Himachal Excise Department: आबकारी विभाग में बड़ा फेरबदल, सरकार ने एक साथ बदले 33 सहायक आबकारी आयुक्त, यहां देखें लिस्ट

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 10:44 AM IST

हिमाचल प्रदेश में पुलिस अधिकारियों के तबादले के बाद अब सुखविंदर सरकार ने कर एवं आबकारी विभाग में भी बड़ा फेरबदल किया है. प्रदेशभर में एक साथ 33 सहायत आबकारी आयुक्तों के तबादले किए गए हैं. जिनके आदेश भी जारी किए जा चुके हैं. (Transfer in Himachal Excise Department)

Excise and Taxation Department Himachal Pradesh
आबकारी एवं कराधान विभाग हिमाचल प्रदेश

शिमला: हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सरकार ने कर एवं आबकारी विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. सरकार ने एक साथ 33 सहायक आबकारी आयुक्तों के तबादले किए हैं. जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, उनमें कई प्रदेश के बॉर्डर जिलों के हैं. ये अधिकारी लंबे समय से इन जगहों पर सेवाएं दे रहे थे. आबकारी विभाग प्रदेश सरकार का कमाई वाला विभाग है. ऐसे में सरकार ने प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री पर रोक और विभाग को चुस्त दुरूस्त करने के लिए ये तबादले किए हैं.

आबकारी विभाग में तबादले: हिमाचल प्रदेश सरकार ने कर एवं आबकारी विभाग के 33 सहायक आयुक्तों की ट्रांसफर कर दी है. इस बारे में कर एवं आबकारी विभाग की ओर से आदेश जारी किए गए हैं. विभाग की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक सहायक आबकारी आयुक्त कुंदन सिंह को बद्दी से घुमारवीं, पवन कुमार को नालागढ़-2 से माल रोड सर्किल शिमला, नवल चंद्र को बद्दी-बरोटीवाला से हमीरपुर, ओम प्रकाश यादव को बद्दी-3 से ठियोग, अनिल कुमार को नालागढ़-3 से मंडी एक, सुरेश कुमार को बद्दी बैरियर से सोलन एक, सुनील कुमार को मंडी-1 से नालागढ़-3 और ज्योति गुप्ता को भोरंज से फ्लाइंग स्क्वायड साउथ जोन ऊना में स्थानांतरित किया गया है.

हिमाचल आबकारी विभाग में 33 सहायक आबकारी आयुक्त के तबादले

इन आयुक्तों के भी हुए ट्रांसफर: इसी तरह सहायक आबकारी आयुक्त नवजोत शर्मा को धर्मशाला से ऊना, संजीव कुमार को धर्मशाला से जवाली, विनोद कुमार को ऊना से भोरंज, ऋषभ कुमार को पांवटा साहिब से सोलन, संदीप अत्री को सतौन से धर्मशाला बदला गया है. वहीं, सहायक आबकारी आयुक्त संतोष कुमार को माल रोड शिमला से नालागढ़-2, कमल ठाकुर को बिलासपुर से सतौन, जोध सिंह को ऊना से धर्मशाला-1, अरविंद कुमार को बंगाणा से नादौन, अर्शी शर्मा को बददी-1 से बिलासपुर के लिए ट्रांसफर किया गया है. इसी तरह विभाग ने कपिल नाथ को जवाली से बंगाणा, पंकज सूद को अंबोटा से सुंदरनगर-2, सुरेंद्र कुमार को सुंदरनगर से अंबोटा परवाणू के लिए तबादला किया गया है.

हिमाचल आबकारी विभाग में तबादले

आयुक्तों के ट्रांसफर आर्डर जारी: इसके अलावा आबकारी विभाग ने सहायक आबकारी आयुक्त गगनेश कुमार को हमीरपुर से बीबीएन, रजनीश डोगरा को अंब से सोलन-2, बाबूराम नेगी को सोलन-2 से बद्दी-3 के लिए ट्रांसफर किया गया है. विभाग ने अपूर्व चंदेल को सोलन-1 से बीबीएन, मनोज कुमार को सोलन से पांवटा साहिब-1, अनुराग गर्ग को घुमारवीं से बद्दी के लिए बदला गया है.

हिमाचल आबकारी विभाग में बड़ा फेरबदल

कर एवं आबकारी विभाग ने सहायक आबकारी आयुक्त राजेश कुमार को जिला शिमला से हेल्प डेस्क एंड सीआरयू मुख्यालय शिमला के लिए बदला गया है. राहुल को ऊना से शिमला, अमन सोफत को ऊना (आबकारी एंड ऑफिशियल वर्क) से ऊना (आबकारी) के कार्य दिया गया है. इनके अलावा विपिन कुमार को कोर्ट रोड शिमला से सिरमौर, दिनेश को सिरमौर से कुल्लू के बंजार और मोहित शुक्ल को जोगिंद्रनगर से कार्ट रोड शिमला के लिए ट्रांसफर किया गया है.

ये भी पढे़ं:Himachal Police Transfer: हिमाचल में प्रशासनिक फेरबदल, 6 पुलिस अधिकारियों के तबादले, 74 पुलिसकर्मी भी ट्रांसफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details