हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल में 24 घंटे में 1999 नए मामले आए सामने 3067 संक्रमित हुए स्वस्थ, 60 लोगों की कोरोना से मौत

By

Published : May 25, 2021, 8:20 PM IST

मंगलवार को हिमाचल में एक दिन में 60 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. प्रदेश में आज कोरोना के 1,999 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3,067 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं.

corona cases in himachal pradesh
हिमाचल में कोरोना के मामले

शिमला:हिमाचल में मंगलवारको एक दिन में 60लोगों की मौत हुई है. मंगलवारको कोरोना के 1,999नए मामले सामने आए हैं जबकि3,067कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 23,053 है.

1,999नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में अभी तक 1,82,982 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 1,57,031लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन का कहना है कि संक्रमण और मौत का बढ़ता आंकड़ा लोगों की लापरवाही का सबब है. अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं. डॉक्टरों का भी कहना है कि बुखार आने पर लोग कई दिन घर पर ही रह रहे हैं जब स्थिति ज्यादा खराब हो रही है तब अस्पताल आ रहे हैं, जिसके चलते अधिकांश लोगों की मौत हो रही है.

3,067 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

1,999नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 82 हजार 982 पर जा पहुंचा है. मंगलवारको 3,067कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 2,873लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 57 हजार 031 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 11मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

कुल 18,56,038 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल18,56,038 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 16,70,759 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 2,297 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

आज किस जिले में कितने मामले और कितने स्वस्थ हुए

जिला मामले स्वस्थ
बिलासपुर 113 268
चंबा 117 139
हमीरपुर 134 288
कांगड़ा 576 924
किन्नौर 37 33
कुल्लू 49 89
लाहौल और स्पीति 11 32
मंडी 295 415
शिमला 191 306
सिरमौर 59 212
सोलन 231 138
उना 86 223
कुल 1,999 3,067

बता दें कि मंगलवारको कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक 576नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम11मामले लाहौल स्पीति जिले में सामने आए हैं. कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 924लोग स्वस्थ हुए हैं.

ये भी पढ़ें:कोरोना से लोग मर रहे हैं, लेकिन जयराम सरकार को गाड़ियों पर झंडी लगाने की चिंता: अनिरुद्ध सिंह

ये भी पढ़ें:IT रेगुलेशन पर FACEBOOK की प्रतिक्रिया, आईटी नियमों के प्रावधानों के अनुपालन को प्रतिबद्ध

ABOUT THE AUTHOR

...view details