हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल में एक दिन में 59 लोगों की कोरोना से मौत, 1309 मामले आए सामने 4059 संक्रमित हुए स्वस्थ

By

Published : May 23, 2021, 10:25 PM IST

Updated : May 24, 2021, 9:12 PM IST

रविवार को हिमाचल में एक दिन में 59 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. प्रदेश में आज कोरोना के 1,309 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4,059 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं.

corona cases in himachal pradesh
हिमाचल में कोरोना के मामले.

शिमला:हिमाचल में रविवारको एक दिन में 59लोगों की मौत हुई है. रविवारको कोरोना के 1,309नए मामले सामने आए हैं जबकि4,059कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 25,979 है.

1,309 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में अभी तक 1,79,034लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 1,50,278लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन का कहना है कि संक्रमण और मौत का बढ़ता आंकड़ा लोगों की लापरवाही का सबब है. अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं.

4,059 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

1,309नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 79 हजार 034 पर जा पहुंचा है. रविवारको 4,059कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 2,752लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 50 हजार 278 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 11मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

कुल 18,06,900 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल18,29,865 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 16,48,850लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 1,981 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

आज किस जिले में कितने मामले और कितने स्वस्थ हुए

जिला मामले स्वस्थ
बिलासपुर 51 352
चंबा 80 235
हमीरपुर 122 346
कांगड़ा 216 1,152
किन्नौर 06 29
कुल्लू 26 80
लाहौल और स्पीति 07 12
मंडी 144 487
शिमला 204 222
सिरमौर 133 379
सोलन 245 418
उना 75 347
कुल 1,309 4,059

बता दें कि रविवारको सोलन जिले में कोरोना के सबसे अधिक 245नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम6 मामले किन्नौर जिले में सामने आए हैं. कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 1,393लोग स्वस्थ हुए हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में बढ़ने लगा ब्लैक फंगस का खतरा! अब कांगड़ा में दो मामले आए सामने

Last Updated : May 24, 2021, 9:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details