हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

करसोग की सेरी पंचायत में कल प्रशासन पहुंचेगा जनता के द्वार: बिजली-पानी की समस्याओं का निकलेगा हल या नहीं ?

By

Published : May 3, 2023, 9:35 AM IST

करसोग में इन दिनों प्रशासन घर -द्वार कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका समाधान कर रहा है. 4 मई को सेरी पंचायत में एसडीएम लोगों की समस्याओं को सुनेंगे. करसोग की सभी 64 पंचायतों में प्रशासन यह कार्यक्रम आयोजित कर रहा है.

करसोग की सेरी पंचायत में कल प्रशासन पहुंचेगा जनता के द्वार
करसोग की सेरी पंचायत में कल प्रशासन पहुंचेगा जनता के द्वार

करसोग:जिला मंडी के करसोग में प्रशासन घर -द्वार पहुंच कर लोगों की समस्याओं को समाधान कर रहा है. इसी कड़ी में अब 4 मई यानी वीरवार को लोगों की समस्याओं को सुनकर समाधान किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत सेरी में लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा. एसडीएम ओमकांत ठाकुर 11 बजे सेरी के पंचायत भवन में लोगों की समस्याएं व शिकायतें सुनेंगे. इस बारे में सभी विभागाध्यक्षों को सूचित किया गया है. सभी अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ कार्यक्रम में पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा सके.

अधिकारियों को पहुंचना होगा समय पर:सेरी पंचायत में आयोजित होने वाले प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम से सैकड़ों लोगों को सुविधा मिलेगी. लोगों को बिजली, पानी व सड़कों की समस्या के समाधान के लिए मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. जनता की शिकायतों का मौके पर ही समाधान होगा. प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों जैसे पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, पशु-पालन, कृषि, बागवानी, राजस्व सहित अन्य विभागों को सूचित कर दिया है. सभी विभागों के अधिकारियों को कार्यक्रम में समय पर पहुंचने के निर्देश जारी किए हैं.

करसोग की 64 पंचायतों में कार्यक्रम:करसोग में घर-द्वार पर लोगों की समस्याओं का निपटारा हो, इसके लिए उपमंडल की सभी 64 पंचायतों में प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. अभी तक चुराग, काहणों, शाकरा, शोरशन, सवामाहुं आदि पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं. इसी तरह से उपमंडल के तहत अन्य पंचायतों में भी चरणबद्ध तरीके से कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान होगा.

लोगों से हिस्सा लेने की अपील:एसडीएम ओमकांत ठाकुर का कहना है कि 4 मई को सेरी पंचायत में प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान होगा. उन्होंने स्थानीय जनता से कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह किया है, ताकि क्षेत्रवासियों की समस्याओं का समाधान घर-द्वार पर ही हो सके.

ये भी पढ़ें :करसोग के काहणो पंचायत में प्रशासन पहुंचा जनता के द्वार: किसी ने बस किसी ने बताई बिजली-पानी की समस्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details