हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

करसोग में 6 दिन बाद हटी धारा-144, बाजार में आवाजाही रही कम

By

Published : Dec 24, 2020, 2:08 PM IST

करसोग नगर पंचायत परिधि में लगी धारा-144 हटा दी गई है. ऐसे में अब छह दिन बाद बाजार पूरी तरह से खुल गया है. हालांकि, वीरवार को करसोग में लोगों की आवाजाही काफी कम रही.

Section 144 removed in Karsog
Section 144 removed in Karsog

करसोग/मंडी: करसोग नगर पंचायत परिधि में लगी धारा-144 हटा दी गई है. ऐसे में अब छह दिन बाद बाजार पूरी तरह से खुल गया है. हालांकि, वीरवार को करसोग में लोगों की आवाजाही काफी कम रही.

पहले दिन बाजार में बहुत कम लोग ही खरीददारी करने आए. यहां अधिकतर सरकारी कार्यालयों में जरुरी काम से आने-जाने वाले लोग ही पहुंचे. ऐसे में बाजार खुलने के बाद कारोबार अभी रफ्तार नहीं पकड़ पाया है.

वीडियो.

व्यापारियों को उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में स्थिति पूरी तरह से सामान्य जो जाएगी. जिससे कारोबार में भी तेजी आएगी. उधर सरकार ने भी कुछ और ढील देते हुए रविवार को दुकानें खुली रखने का निर्णय लिया है. इससे कारोबारियों ने भी राहत की सांस ली है.

करसोग में एक साथ आए थे कोरोना के 87 मामले

करसोग में कोरोना पॉजिटिव के एक साथ 87 मामले सामने आए थे, जिसमें 61 मामले अकेले नगर पंचायत परिधि में थे. इसको देखते हुए प्रशासन ने 17 दिसम्बर को करसोग नगर पंचायत परिधि को कंटेंमेंट जोन घोषित कर दिया था और क्षेत्र में धारा-144 लागू की गई थी, ताकि करसोग में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

लोगों को जागरूक कर रहा प्रशासन

हालांकि, पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में कमी आने से प्रशासन से कुछेक और गतिविधियां शुरू करने की छूट दे दी थी, लेकिन अब बाजार को पूरी तरह से खोल दिया गया. उधर, प्रशासन कोरोना से जंग जीतने के लिए लोगों को लगातार जागरूक कर रहा है.

एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर का कहना है कि करसोग नगर पंचायत परिधि से धारा 144 हटा दी गई है. अब करसोग में सामान्य दिनों की तरह गतिविधियां शुरू हो गई है. उन्होंने लोगों से आने वाले दिनों में भी सहयोग की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details