हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

मंडी का संदीप कुमार अरुणाचल में शहीद, गांव में गमगीन माहौल

By

Published : May 2, 2023, 7:02 AM IST

मंडी जिले का जवान संदीप कुमार अरुणाचल प्रदेश में शहीद हो गया है. इस बात की पुष्टि सेना में हैदराबाद में तैनात उनके भाई संजय ने की है. (Sandeep Kumar of Mandi martyred in Arunachal)

मंडी का संदीप कुमार अरुणाचल में शहीद
मंडी का संदीप कुमार अरुणाचल में शहीद

मंडी:जिला मंडी के बल्ह उपमंडल के तहत आने वाले सरध्वार गांव का 30 वर्षीय संदीप कुमार अरुणाचल प्रदेश में शहीद हो गया हैं. संदीप कुमार की शहादत की सूचना उसके परिजनों को सोमवार को शाम करीब 4 बजे सेना की तरफ से आए फोन से प्राप्त हुई है. यह फोन संदीप कुमार के पिता हीरा लाल को आया था, जिसके बाद पूरे गांव में मातम पसर गया.

10 सालों से सेना में नौकरी कर रहा था संदीप:संदीप के छोटे भाई संजय ने इस बात की पुष्टि की है. संजय ने बताया कि अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि उसके भाई की शहादत कैसे हुई है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. संदीप 10 वर्षों से सेना के ईएमई कोर में तैनात था और इन दिनों असम में तैनाती मिली हुई थी. वहां से अरुणाचल भेजा गया था.

एक महीना पहले छुट्टिया बिताकर वापस गया था संदीप:एक महीना पहले ही संदीप अपनी छुट्टियां काटकर वापस ड्यूटी पर लौटा था. संदीप अपने पीछे पत्नी, डेढ़ वर्ष का बच्चा और माता-पिता को छोड़ गया है. संदीप की शहादत की खबर पूरे इलाके में फैलने के बाद माहौल गमगीन हो गया.

संदीप का भाई संजय भी सेना में:सभी अपने क्षेत्र के रणबांकुरे की शहादत पर गमगीन नजर आ रहे हैं. संदीप का छोटा भाई संजय भी सेना में ही कार्यरत है और इन दिनों हैदराबाद में तैनात है. संजय छुट्टियों पर घर आया हुआ है.संदीप के रिश्तेदारों सहित हर कोई गांव में संदीप के परिजनों को ढांढस बंधाने में लगे हैं.

ये भी पढ़ें:पुलिस स्मृति दिवस: मंडी में शहीद जवानों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि

ABOUT THE AUTHOR

...view details