हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

तीन दशक पहले अपना पहला चुनाव हार गए थे जयराम ठाकुर, तब ऐसी थी सियासी संघर्ष की तस्वीर

By

Published : Oct 20, 2022, 5:17 PM IST

Updated : Oct 20, 2022, 5:31 PM IST

सीएम जयराम ठाकुर ने नामांकन भर दिया है. लगातार 5 बार विधायक बनने वाले सीएम जयराम ठाकुर अपना पहला चुनाव हार गए थे. इतिहास की एक तस्वीर युवा जयराम ठाकुर के सियासी दंगल में एंट्री के वक्त की कहानी बयां करती है. जिसमें हार के बाद जीत और फिर सूबे के मुखिया बनने तक का सफर छिपा है. जयराम ठाकुर के एक छात्र नेता से मुख्यमंत्री तक सफर जानने के लिए पढ़ें...

CM Jai Ram Thakur
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

शिमला:सियासत में किस्मत कब बदल जाए, कोई नहीं जानता. साल 2017 के चुनाव में जयराम ठाकुर ने सिराज सीट से चुनाव जीता. प्रचार के दौरान ये जरूर सामने आया था कि जयराम ठाकुर संगठन से लेकर सरकार में अहम पदों पर रहे और सिर्फ एक पोस्ट बची है, जिस पर ताजपोशी होनी है. उस समय ये किसी ने नहीं सोचा था कि दिसंबर 2017 में वो बात सच हो जाएगी. जयराम ठाकुर के नाम का चयन सीएम पद के लिए किया गया. अब पांच साल हो गए हैं और फिर से चुनाव की बेला आ गई है. (Political journey of jairam thakur) (Himachal Assembly Election 2022)

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) सिराज से नामांकन दाखिल कर दिया है. लगातार 5 बार विधानयक बन चुके जयराम ठाकुर की साख इस बार मुख्यमंत्री के रूप में दांव पर है. इस मौके पर अगर अतीत में झांकें तो जयराम ठाकुर के पहले चुनाव की तस्वीर उभरती है. जो जयराम ठाकुर की कहानी का 3 दशक पुराना पहलू है. जब एक युवा नौजवान खुद को साबित करने के लिए सियासी रण में उतरा था. जयराम ठाकुर अपना पहला चुनाव हार गए थे, तब वो चच्योट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. जयराम ठाकुर ने अपनी चुनावी राजनीति की पारी की शुरुआत बेहद रोचक और संघर्षपूर्ण तरीके से की थी. (Jairam Thakur Nomination)

जयराम ठाकुर की पुरानी तस्वीर (बीच में काला कोट पहने हुए)

बेहद गरीबी में कटा बचपन:जयराम ठाकुर का जन्म 6 जनवरी, 1965 को मंडी (Mandi) जिले के तांदी गांव में हुआ था. उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही हुई है. मंडी के बल्लभ कॉलेज से स्तानक तक की पढ़ाई पूरी की. छात्र जीवन में ही उन्होंने एबीवीपी का दामन थाम लिया और छात्र राजनीति में उनके कैरियर की शुरुआत की. उनका बचपन बेहद गरीबी में कटा है. उनके परिवार में तीन भाई और दो बहनें हैं, पिता खेतीबाड़ी और मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे.

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं किया जयराम से किनारा: साल 1993 में युवा जयराम ठाकुर को जब सिराज (तब चच्योट) से टिकट मिला तो पार्टी के सीनियर लीडर्स लोगों को ये बात हजम नहीं हुई. अकसर बदलाव के दौर में ऐसा होता ही है. बेशक युवा चेहरों को मौका मिलना चाहिए लेकिन वरिष्ठ नेता इसे सहजता से स्वीकार नहीं करते. उस समय जयराम ठाकुर के साथ भी ऐसा ही हुआ था, सीनियर नेताओं ने युवा नेता से किनारा किया था.

हमेशा नई तस्वीर बनाते हैं युवा:उस समय भी चच्योट में कुछ उत्साही युवाओं ने उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चुनावी रण में जोर शोर से उतरकर अपनी उपस्थिति दर्ज की. बेशक जयराम ठाकुर पहला चुनाव कांग्रेस नेता मोतीराम ठाकुर से हार गए लेकिन उसी चुनाव ने उनके लिए राजनीति का स्वर्णिम भविष्य लिख दिया था. उसके बाद साल 1998 का चुनाव आया और जयराम ठाकुर को पहली जीत मिली. उसके बाद जयराम ठाकुर ने राजनीति के सफर में कभी पीछे मुडक़र नहीं देखा. लगातार पांच चुनाव जीतकर साल 2017 में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे. अब उनकी चुनावी जीत का सिक्सर लगाने की उम्मीद है.

जयराम ठाकुर का राजनीतिक सफर
ये भी पढ़ें : जयराम ठाकुर को मिली थी मूंछ सफाचट करने की सलाह, समर्थकों ने कहा था: जितने भी नेता बने सीएम, नहीं रखते थे मूंछ

जयराम ठाकुर जब पहली बार चुनावी अखाड़े में कूदे तब तब शायद ही किसी ने ये कल्पना की होगी कि वे एक दिन राज्य के सबसे बड़े पद यानी मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचेंगे. साल 1993 की चुनावी जीत के बाद जयराम ठाकुर ने राजनीति के मंच पर पीछे मुड़ कर नहीं देखा. वे नित नई सफलताएं अर्जित करते गए. इस खबर में मौजूद फोटो गवाह है कि जयराम ठाकुर ने राजनीति में कदम रखा उस वक्त उनको सादगी बहुत पसंद थी. हां, ये बात अलग है कि पूरे प्रदेश का भार कंधे पर आ जाने के कारण वे अपने साथियों को उतना समय नहीं दे पाते हैं

साल 1993 में विधानसभा का टिकट मिलने के बाद जयराम ठाकुर के सामने कई चुनौतियां थीं. एक तो वे राजनीति में नए थे और दूसरी तरफ उनकी विधानसभा क्षेत्र के कुछ सीनियर लीडर टिकट की दौड़ में थे. ऐसे में जयराम ठाकुर के पास चुनावी रण में अपना दमखम दिखाने के लिए युवा साथियों का ही सहारा था. उस समय के मंडल भाजपा अध्यक्ष हेमराज वर्मा, मंडल भाजपा महासचिव दुला सिंह ठाकुर, सिराज भाजयुमो अध्यक्ष नूतन प्रकाश, भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता छापे राम सहित कुछ उत्साही युवा साथ थे. उन्होंने गांव-गांव जाकर जयराम ठाकुर के लिए अलख जगाई.

जयराम ठाकुर का राजनीतिक सफर

उसी दौरान जयराम ठाकुर चुनाव प्रचार के लिए गाड़ा गुशैणी तो एक तस्वीर खिंचवाई. तस्वीर में जयराम ठाकुर बीच में बैठे हैं. सादा लिबास में जयराम ठाकुर का चेहरा दाढ़ी से युक्त है. तस्वीर में उनके दाईं ओर चच्योट मंडल भाजपा के अध्यक्ष हेमराज वर्मा, बाईं तरफ महासचिव दुला सिंह ठाकुर बैठे हैं. उस समय प्रचार के लिए साधन और धन की कमी पेश आती थी. अब सोशल मीडिया का जमाना है. प्रचार के लिए सोशल मीडिया का भरपूर उपयोग होता है. अब गांव-गांव जाकर प्रचार करना उतना जरूरी नहीं समझा जाता.

जयराम ठाकुर अब सूबे के मुख्यमंत्री हैं और इस बार उनके कंधों पर प्रदेश में सरकार रिपीट करवाने की जिम्मेदारी है. मुख्यमंत्री होने के नाते वो अपनी पार्टी के स्टार प्रचारक भी हैं. ऐसे में वे सिराज के लिए अपेक्षाकृत कम समय ही दे पाएंगे. फिलहाल, यहां दी गई तस्वीर सियासत के उस दौर की यादें ताजा करती है, जब नेता घर-घर अलख जगाते थे और गांव-गांव धूल फांकते थे. (Jairam Thakur First Election) (Jairam Thakur Profile)

ये भी देखें : हॉट सीट सराज पर मुकाबला होगा दिलचस्प, एक बार फिर दो ठाकुर एक दूसरे के खिलाफ ठोकेंगे ताल

Last Updated : Oct 20, 2022, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details