हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Karsog Nalwad Fair 2023: करसोग में नलवाड़ मेला आज से ,ममलेश्वर महादेव से निकलेगी शोभायात्रा

By

Published : Apr 1, 2023, 6:38 AM IST

Updated : Apr 1, 2023, 7:10 AM IST

करसोग में सात दिवसीय नलवाड़ मेला आज से शुरू होगा. इस दौरान कई आयोजन किए जाएंगे. वहीं, इस बार मेले की थीम पुस्तक, विज्ञान एवं करियर काउंसलिंग होगी.

Nalwad fair in Karsog from today
Nalwad fair in Karsog from today

करसोग: जिला मंडी के करसोग में 7 दिवसीय नलवाड़ मेला आज यानी शनिवार से शुरू होगा. इस मेले का आगाज जरोड़ागढ़ मेला मैदान पर दोपहर 3 बजे ममलेश्वर महादेव की शोभायात्रा के साथ होगा. जिसका शुभारंभ मंडलायुक्त मंडी राखिल काहलों करेंगी. मेले के आयोजन को लेकर प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. सात दिवसीय मेले के दौरान कई आयोजन होंगे.

विक्की चौहान सहित कई कलाकर मचाएंगे धमाल: जिला स्तरीय नलवाड़ मेले में आयोजित होनी वाली स्टार नाइट में विक्की चौहान सहित कई कलाकर धमाल मचाएंगे, इसमें 3 अप्रैल को पहली स्टार नाइट में तांतरा ब्वॉयज लोगों का मनोरंजन करेंगे. 4 अप्रैल को कुमार साहिल अपनी मधुर आवाज से समां बांधेंगे. 5 अप्रैल को एसी भारद्वाज अपनी सुरीली आवाज से करसोग की फिजाओं में सुरों का जादू बिखेरेंगे. वहीं, 6 अप्रेल को प्रसिद्ध लोक गायक विक्की चौहान मुख्य आकर्षण होंगे, जो आखिरी स्टार नाइट में मंच पर धमाल मचाएंगे.

सुरक्षा व्यवस्था के होंगे पुख्ता इंतजाम:जिला स्तरीय नलवाड़ मेले में जुटने वाली लोगों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम होंगे. इसके अतिरिक्त मेले के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं. इसके लिए जगह -जगह पर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे. मेला स्थल के पास भी वाहनों की पार्किग की व्यवस्था की गई है, ताकि मेले में आने वाले लोगों अपने वाहन पार्क करने की सुविधा मिल सके. इसके अलावा मेला मैदान में प्रभावी पुलिस सहायता कक्ष स्थापित किया गया , ताकि जरूरत पड़ने पर आवश्यकता लोगों को तुरंत पुलिस सहायता उपलब्ध हो सके.

पुस्तक, विज्ञान एवं करियर काउंसलिंग थीम पर मेला:जिला स्तरीय नलवाड़ मेले को इस बार पुस्तक, विज्ञान एवं करियर काउंसलिंग थीम पर मनाया जाएगा, जिसके अंतर्गत मेले में युवाओं के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके अतिरिक्त युवा शारीरिक रूप से भी तंदरुस्त रहे, इसके लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा. वहीं, सरकार की विभिन्न जन कल्याण की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए विभागों की ओर से प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी. एसडीएम ओमकांत ठाकुर ने बताया सात दिवसीय नलवाड़ मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं.

ये भी पढ़ें:Karsog Nalwad Fair 2023: 6 खेलकूद प्रतियोगिताओं पर बरसेंगे 98 हजार के इनाम, एंट्री फीस इस दिन तक देना होगी

Last Updated :Apr 1, 2023, 7:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details