हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Mandi News: 40 दिन फॉरेस्ट रेस्ट हाउस चैलचौक में रही महिला, नहीं दिया 20 हजार का बिल, जाते समय बोली- सीएम सुक्खू की कुर्सी चली जाए

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 26, 2023, 5:59 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 5:51 PM IST

एक महिला फॉरेस्ट रेस्ट हाउस चैलचौक में पिछले 40 दिनों से रह रही थी. वहीं, महिला आज हंगामे के साथ रेस्ट हाउस से निकल गई, लेकिन 20 हजार का बिल महिला ने नहीं दिया. महिला कुछ ऐसी बातें कर रही थी जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वो मानसिक परेशान है. पढ़ें पूरी खबर... (Mandi News).

Mandi News
Mandi News

40 दिनों बाद महिला के कब्जे से छुड़वाया गया कमरा. महिला ने अपना नाम संगीता डोगरा बताया.

मंडी:गुरुवार 26 अक्टूबर को नाचन वन मंडल के तहत आने वाले फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के रेस्ट हाउस में एक महिला ने हंगामा मचा दिया. दरअसल चैलचौक स्थित फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में ये महिला पिछले 40 दिन से डेरा जमाए थी, लेकिन अब भी यहां से कमरा खाली करने का नाम नहीं ले रही थी. जिसके बाद रेस्ट हाउस के कर्मचारियों ने पुलिस को इस संबंध में शिकायत कर दी.

जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो महिला ने हंगामा शुरू कर दिया. महिला ने मौके पर पहुंची पुलिस टीम को खूब खरी खोटी सुनाई और डराने धमकाने के अंदाज में बातें कीं. हालांकि महिला की बातों को देखकर लग रहा था कि शायद वो मानसिक रूप से परेशान है. वो कभी आतंकवादियों की बात करती रही तो कभी बड़े अधिकारियों से लेकर राजनेताओं तक से कनेक्शन बताती रही. महिला ने वन विभाग के कर्मचारियों से कहा कि वो रेस्ट हाउस का किराया नहीं देंगी और अगर उन्हें किराया चाहिए तो रिकवरी के लिए कोर्ट में जाएं.

ये भी पढे़ं-Mandi News: वन विभाग के रेस्ट हाउस के कमरे पर महिला का कब्जा, एक महीने से जमाए बैठी है डेरा

महिला ने मौके पर पहुंचे पुलिसवालों को खूब खरी-खोटी सुनाने के साथ-साथ तू-तड़ाक से भी बात की. हालांकि मीडिया कर्मियों से महिला ने सलीके से बात करते हुए ऐसी-ऐसी बातें कहीं जिसपर विश्वास करना मुश्किल है. महिला ने कहा कि "मेरी रक्षा करना कांग्रेस का काम है अगर मुझपर अटैक हुआ तो बीजेपी का फायदा होगा और बीजेपी पावर में आ जाएगी. मैंने कुछ दिन पहले मोदी जी से कहा था कि मुझे आपकी पार्टी से सपोर्ट चाहिए. कांग्रेस मुझे एमपी, एमएलए का टिकट देने का वादा कर रही थी, मुझे आम आदमी पार्टी से भी नहीं चाहिए. मेरी सोच बीजेपी से मिलती है और मैं बीजेपी के साथ हूं.

महिला ने पुलिस पर जबरदस्ती कमरा खाली करवाने की बात कही और खुद की सुरक्षा के लिए हिमाचल की सरकार को जिम्मेदार ठहराया. महिला की बातें अटपटी और विश्वास से परे लग रही थीं. कमरा छोड़ते वक्त महिला ने कहा कि "मेरा त्याग सुखविंदर सुक्खू की कुर्सी जरूर ले जाए और जितने भी लोग यहां खड़े हैं उनकी नौकरी जरूर जानी चाहिए क्योंकि यहां पर पावर का मिसयूज हो रहा है"

ये भी पढे़ं-CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोशल मीडिया पर शेयर किया हनुमान मंदिर जाखू का वीडियो, लिखा- तुम रक्षक काहू को डरना

डीएफओ नाचन एसएस कश्यप के मुताबिक महिला ने 16 सिंतबर को तीन दिन के लिए बुकिंग करवाई थी लेकिन करीब 40 दिन बाद भी कमरा खाली करने को तैयार नहीं हुई. कई बार कमरा खाली करने के लिए कहा गया लेकिन ना तो महिला ने कमरा खाली किया और ना ही बुकिंग एक्सटेंड करवाई. जिसके बाद थक हारकर पुलिस को शिकायत की गई.

डीएसपी हेडक्वार्टर देवराज के मुताबिक वन विभाग की ओर से मिली शिकायत के बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया और पहले महिला को कमरा खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया. मौके पर पहुंचे एएसआई अजय कुमार ने बताया कि एक महिला रेस्ट हाउस में काफी समय से रह रही थी. महिला ने ना तो अपनी कोई पहचान बताई और ना ही कमरे का किराया दिया. जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों की शिकायत के बाद पुलिस ने कमरा खाली करवाया.

चैलचौक बीट के वन रक्षक कुसुम कुमार ने बताया कि एक महिला यहां रेस्ट हाउस में करीब डेढ महीने से रुकी हुई थी जिसे पुलिस, वन विभाग, मीडियाकर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया है. महिला का 20 हजार रुपये का बिल बना था लेकिन महिला ने बिल देने से इनकार कर दिया और कोर्ट में चैलेंज करने की बात कहकर चली गई. अब विभाग के कर्मचारियों से इसकी रिकवरी होगी.

ये भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने ई-केवाईसी कराने की डेट बढ़ाई, राशन कार्ड होल्डर 15 नवंबर तक करा सकते हैं eKYC

Last Updated : Oct 31, 2023, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details