हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Landslide in Mandi: नदी में कहां गिरा कंटेनर, मंडी - पंडोह मार्ग कब होगा बहाल

By

Published : May 5, 2023, 11:05 AM IST

चंडीगढ़- मनाली नेशनल हाईवे पर बीती रात को फिर लैंडस्लाइड होने से लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, सफर वैकल्पिक रास्तों से किया जा रहा, लेकिन यह रोड शाम 5 बजे तक ही बहाल हो पाएगा.

Landslide in Mand
Landslide in Mand

मंडी:चंडीगढ़- मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी से पंडोह तक का सफर अब जानलेवा हो चुका है. बीती रात को यहा 1 बजे करीब फिर लैंडस्लाइड हुआ. इसके चलते चार मील के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में मलवा फिर सड़क पर आ गया.जिससे निर्माण कार्य में लगे एक ठेकेदार का स्क्रीन प्लांट मलबे में दब गया.वहीं, एक कंटेनर मलबा आने के कारण नदी में गिर गया.

शाम 5 बजे तक होगा रास्ता बहाल:केएमसी कंपनी के जिम्मेदारों का का कहना है की मलबा ज्यादा होने के कारण शाम 5 बजे तक ही रास्ता बहाल हो सकेगा. बता दें की इस रास्ते पर फोरलेन निर्माण का कार्य चला हुआ है. पहाड़ों की कटिंग की जा रही और पहाड़ियों की स्थिति ऐसी है की जिससे आए दिन कभी भी इस रास्ते पर लैंडस्लाइड होती रहती है.

2 दिन पहले भी हुआ था रास्ता बंद:हालांकि ,दो दिन पहले भी इससे थोड़ा पीछे ही लगभग 12 घंटे रस्ता लैंडस्लाइड के कारण रास्ता बंद था. अब पिछली रात लगभग 1 बजे चार मील के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा फिर सड़क पर आ गिरा. पुलिस विभाग ने आने -जाने वाले सभी पर्यटकों से पंडोह -गोहर मार्ग व मंडी कटोला -बजोरा मार्ग का प्रयोग करने की अपील की है. वहीं, इन वैकल्पिक रास्तों पर भी जाम लगने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें बार-बार लैंडस्लाइड होने के कारण जहां आसपास के लोग परेशान हो चुके हैं. वहीं, पर्यटकों को भी इसकी वजह से एक जगह से दूसरी जगह जाने में घंटों देरी का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढे़ं :Landslide in Mandi: चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर पंडोह में एक बार फिर दरका पहाड़, आवाजाही ठप

ABOUT THE AUTHOR

...view details