हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Mandi: जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में बढ़ी ऑनलाइन आवेदन की डेट, अब 17 अगस्त तक करें आवेदन

By

Published : Aug 10, 2023, 1:47 PM IST

मंडी जिले के छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय ने ऑनलाइन आवेदन की तिथि 10 अगस्त से बढ़ाकर 17 अगस्त कर दिया है. पढ़िए पूरी खबर...(Jawahar Navodaya Vidyalaya Pandoh)(Navodaya Vidyalaya Pandoh online application).

Jawahar Navodaya Vidyalaya Pandoh
जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह

मंडी:अगर आप अपने बच्चे का एडमिशन जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में करवाना चाहते हैं और ऑनलाईन आवेदन करने से चूक गए हैं तो, फिर आपके लिए खुशखबरी है. जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह ने ऑनलाइन आवेदन की डेट बढ़ा दी है. पहले 10 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 17 अगस्त तक कर दिया गया है.

मंडी जिला के रहने वाले ऐसे सभी अभिभावक जिनके बच्चे जिला के किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूल से पांचवी कक्षा में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, वे अपने बच्चों को जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में कक्षा 6ठी में दाखिला दिलाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के प्राचार्य एसडी शर्मा ने बताया कि प्रशासनिक कारणों के चलते ऑनलाइन आवेदन की तारीख में बढ़ोतरी की गई है. इससे उन अभिभावकों को भी मौका मिल रहा है, जो किन्हीं कारणों से आवेदन करने से चूक गए थे.

इस तरह से करें आवेदन, इन बातों का रखें ध्यान:ऑनलाइन आवेदन के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट http://www.navodaya.gov.in और https://navodaya.gov.in/nvs/nvs-school/MANDI/en/home पर 17 अगस्त 2023 तक किया जा सकता है. परीक्षा देने के लिए इच्छुक अभ्यार्थी का जन्म 01.05.2012 से पहले और 31.07.2014 के बाद का नहीं होना चाहिए. बच्चा सत्र 2023-24 में कक्षा पाचवीं में मंडी जिले में पढ़ रहा हो व मंडी जिले का स्थाई निवासी हो, उसने तीसरी व चौथी कक्षा सत्र 2021-22 और 2022-23 में उतीर्ण की हो.

इच्छुक अभ्यार्थी जिला मंडी के किसी भी राजकीय विद्यालय/राजकीय अनुदान प्राप्त/मान्यता प्राप्त विद्यालय/सर्वशिक्षा अभियान केन्द्र/राष्ट्रिय मुक्त संस्थान में से किसी एक में पास होना चाहिए. अगर किसी को फॉर्म भरने में कोई समस्या आती हैं तो, वह जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के कार्यालय दूरभाष न. 01905-282046, 8219207178, 9805319303, 9418160145, 9816999573 पर किसी भी कार्य दिवस में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक संपर्क कर सकते हैं. चयन परीक्षा का समय 4 नवंबर 2023 को सुबह 11:30 बजे निर्धारित की गई है.

ये भी पढ़ें:OPS मुद्दे पर बिजली बोर्ड प्रबंधन और कर्मचारियों की नहीं बनी बात, आज प्रदेशभर में करेंगे धरना प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details