हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

जयराम ठाकुर बोले: पहले अपने विभाग का अध्ययन करें विक्रमादित्य सिंह, उसके बाद करें बयानबाजी

By

Published : Jan 28, 2023, 5:08 PM IST

Former cm Jairam Thakur on Vikramaditya Singh: शनिवार को नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विक्रमादित्य सिंह पर एक तंज कसा है. द्रंग भाजपा मंडल की बैठक को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि नए नवेले मंत्री पहले अपने विभाग को समझ लें, उसके बाद ही हमारे ऊपर कोई बयानबाजी करें तो बेहतर होगा. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्हें चुनाव हारने का दुख है, लेकिन उनसे ज्यादा दुख कांग्रेस को मंडी हारने का है.

Former cm Jairam Thakur on Vikramaditya Singh
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर बोलते हुए.

मंडी:पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पिछले दिनों मंडी दौरे के दौरान प्रदेश में सड़कों के खस्ता हाल को लेकर नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का घेराव किया था. वहीं, अब शनिवार को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने विक्रमादित्य सिंह पर एक तंज कसा है. द्रंग भाजपा मंडल की बैठक को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि नए नवेले मंत्री पहले अपने विभाग को समझ लें, उसके बाद ही हमारे ऊपर कोई बयानबाजी करें तो बेहतर होगा.

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में आज तक पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में सड़कें बनाई गई हैं, लेकिन जो मंत्री आज उन पर आरोप लगा रहे हैं, उनके पिता यानी पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पास भी यह विभाग रहा है. उस समय कांग्रेस 5 साल में मात्र ढाई हजार किलोमीटर सड़कें बना पाई थी, जबकि पूर्व में रही भाजपा सरकार ने 5 हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण करवाया है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विक्रमादित्य को नसीहत देते हुए कहा कि वे पहले अपने विभाग अध्ययन कर लें, उसके बाद ही बयानबाजी करें.

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्हें चुनाव हारने का दुख है, लेकिन उनसे ज्यादा दुख कांग्रेस को मंडी हारने का है. अगर प्रदेश सरकार के नेता मंडी को नजर अंदाज करेंगे तो उनके लिए बहुत मुश्किल हो जाएगी. इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रतिभा सिंह को भी आड़े हाथों लिया. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पधर में जनसभा के दौरान प्रतिभा सिंह ने कहा कि यदि कौल सिंह जीते होते तो आज भी मुख्यमंत्री होते. उन्होंने प्रतिभा से सवाल पूछते हुए कहा कि वे ईमानदारी से बताएं कि यदि कौल सिंह चुनाव जीते होते तो क्या वे उन्हें मुख्यमंत्री बनने देती. उन्होंने कहा कि कौल सिंह ठाकुर भाजपा सरकार के कार्यकाल में मंडी में विकास ना होने की बड़ी-बड़ी बातें करते थे, लेकिन आज वे खुद हार कर घर बैठे हैं और द्रंग की जनता ने पूर्ण चंद को अपना आशीर्वाद दिया है.

ये भी पढ़ें-भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए HPCA ने तेज की तैयारियां, स्टेडियम में पर्यटकों के लिए नो एंट्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details