मंडी:भगवान शिव का प्रिय मास सावन का पहला और अंतिम सोमवार विशेष महत्व रखता है. इसके चलते छोटी काशी मंडी के शिवालयों में सावन के अंतिम सोमवार को श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी.
हालांकि, कोरोना महामारी के चलते मंदिर के कपाट अभी बंद ही है. इसके बावजूद श्रद्धालु मंदिर के गेट पर माथा टेकने के लिए शिवालयों में पहुंच रहे हैं. बाबा भूतनाथ मंदिर मठ के महंत देवानंद सरस्वती ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी बाबा भूतनाथ मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की जा रही है. कोरोना महामारी के कारण सामाजिक दूरी को मध्य नजर रखते हुए मंदिर के कपाट बंद ही रखे गए हैं.
इसके बावजूद बाबा भूतनाथ मंदिर में सावन मास के अंतिम सोमवार को श्रद्धालुओं की खूब भीड़ उमड़ी. श्रद्धालुओं ने मंदिर के गेट से ही माथा टेका. उन्होंने बताया कि सावन माह में भगवान शिव के पूजन की परंपराओं को विधिवत ढंग से निभाया जा रहा है.