हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सीएम ने सिराज विधानसभा क्षेत्र में 9.20 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं का किया लोकार्पण

By

Published : Jul 1, 2021, 7:01 PM IST

Updated : Jul 15, 2021, 10:06 PM IST

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने आज मण्डी जिले के सिराज विधानसभा क्षेत्र में लगभग 9.20 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि आज क्षेत्र की लगभग सभी 77 पंचायतों को सड़कों से जोड़ दिया गया है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के सभी क्षेत्रों के संतुलित और चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है.

photo
फोटो

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने आज मण्डी जिले के सिराज विधानसभा क्षेत्र में लगभग 9.20 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के सभी क्षेत्रों के संतुलित और चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है. इसलिए उन क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रह है, जो किसी न किसी कारण विकास के मामले में उपेक्षित रहे हैं.

राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में से एक 'सिराज'

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान जनता से सीधा संवाद करना संभव नहीं है. इसलिए राज्य के लगभग सभी क्षेत्रों के लोगों के साथ वर्चुअल माध्यम से संवाद स्थापित किया गया है. उन्होंने कहा कि सिराज विधानसभा क्षेत्र राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में से एक है और जब वह पहली बार इस क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे, तो लगभग 17 पंचायतें ही सड़कों से जुड़ी हुई थीं. उन्होंने कहा कि आज क्षेत्र की लगभग सभी 77 पंचायतों को सड़कों से जोड़ दिया गया है.

9.20 करोड़ की विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण

इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ग्राम पंचायत पखरैर और कांडा बगस्याड़ की लाॅट, करसवाली और कटियाली की शेष बस्तियों को कवर करने के लिए 50 लाख रुपये की उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना, थुनाग तहसील में ग्राम पंचायत लंबा थाच के केवली गांव में 97 लाख रुपये की उठाऊ सिंचाई योजना का लोकार्पण किया गया था. इसके साथ ही थुनाग तहसील में थुनाग बाजार और आस-पास के क्षेत्र के लिए 6.57 करोड़ रुपये की बाढ़ नियंत्रण दीवार, तांदी में 55 लाख रुपये के निरीक्षण केंद्र, थुनाग में 35.12 लाख रुपये से कला मंच और मुरहग में 25 लाख रुपये के पशु चिकित्सालय का लोकार्पण किया गया है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

डॉक्टरों से हड़ताल ना करने की अपील
वहीं प्रदेश में डॉक्टरों की पेन डाउन स्ट्राइक (doctors pen down strike) के चलते लोगों को हो रही परेशानी पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि डॉक्टरों की मांगे उन तक पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी डॉक्टर कोरोना काल में बेहतर सेवाएं दे रहे हैं और उनकी मांगों को जल्द सुलझाने की कोशिश कि जाएगी. सीएम ने डॉक्टरों से हड़ताल ना करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें-ये है सीएम के गृह जिले मंडी का हाल, चारपाई व बांस के डंडों पर बांध मरीजों को पहुंचाया जा रहा अस्पताल

Last Updated :Jul 15, 2021, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details