हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Chandigarh Manali National Highway: 2 घंटे की ब्रेक के दौरान 6 मील के पास डबल लेन ट्रैफिक बहाल

By

Published : Jun 27, 2023, 9:15 PM IST

मंडी में भूस्खलन के कारण बंद हुए चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाइवे पर डबल लेन बहाल कर दिया गया है. मंगलवार को डबल लेन रोड खोलने के लिए नेशनल हाईवे पर 2 घंटे ट्रैफिक को रोका गया था.

Chandigarh Manali NH double lane restore
चंडीगढ़ मनाली एनएच पर डबल लेन बहाल

मंडी:हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर जगह-जगह लैंडस्लाइड होने से 21 घंटों तक चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे बंद रहा. वही सिंगल लेन ट्रैफिक को सोमवार 5 बजे खोल दिया गया था. मंगलवार को पुलिस प्रशासन ने दो तरफा ट्रैफिक कोलने के लिए दोपहर 12 बजे से 2 तक नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद रखी.वही नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने वैकल्पिक मार्गों पंडोह-गोहर और कांडी -कटोला से भेजा. नेशनल हाईवे पर वाहनों की 2 घंटे की ब्रेक के दौरान एनएचएआई की मशीनरी ने 6 मील के पास दो तरफा ट्रैफिक के लिए आधे से ज्यादा सड़क को खोल दिया है.

चंडीगढ़ मनाली एनएच पर डबल लेन बहाल:बता दें, 6 मील के पास पर दो जगह पर भारी मात्रा लैंडस्लाइड हुआ था. 6 मील में लैंडस्लाइड एरिया की एक जगह पर दो तरफा ट्रैफिक के लिए पूरी तरह से बहाल कर दिया गया है. वहीं दूसरी जगह में दो तरफा ट्रैफिक के लिए आधे से ज्यादा लेन को खोल दिया गया है. इस जगह से मलबे को हटाना किसी चुनौती से कम नहीं था. नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक को बहाल करने के लिए सदर थाना प्रभारी स्कीनी कपूर बीते कल सोमवार से अपनी टीम के साथ मौके पर डटे हुए हैं, मंगलवार को भी थाना प्रभारी स्कीनी कपूर ने अपनी टीम के साथ बखूबी ट्रैफिक व्यवस्था को संभाला, ताकि नेशनल हाईवे पर वाहनों का लंबा जाम ना लग सके.

'नेशनल हाईवे पर 2 घंटे के इस ब्रेक के दौरान एनएचएआई की मशीनरी छ मील के पास गिरे आधे से ज्यादा मलबे को हटाने में कामयाब हो गई है. लैंडस्लाइड के कारण जो जाम लगा था उसे रात 10 बजे तक क्लियर किया गया. नेशनल हाईवे को पूरी तरह से बहाल करने के लिए अभी एक दिन और लगेगा.' :-स्कीनी कपूर, थाना प्रभारी

21 घंटों तक चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे रहा बंद:बता दे कि बीती 25 जून को हुई भारी बारिश के कारण चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर जगह-जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आई थी. 4, 6 व 7 मील के पास भी भारी लैंडस्लाइड हो गया था जिस कारण 21 घंटों तक चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे बंद रहा. नेशनल हाईवे के बंद होने के कारण हिमाचल घूमने आए पर्यटकों व वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस दौरान छोटे वाहनों को वैकल्पिक मार्ग गोहर वाया चैलचौक से भेजा गया था.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में बारिश से 301 सड़कें बंद, बारिश से अब तक सड़कों को 27 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details