हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

जयराम जी टनलों के बाहर फोटशूट होता रहेगा, हिमाचल के विकास कार्य में मिलकर सहयोग करें: विक्रमादित्य

By

Published : May 27, 2023, 10:53 PM IST

Updated : May 28, 2023, 11:50 AM IST

कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर को भी दलगत राजनीति से दूर रहकर प्रदेश के लिए बड़े-बड़े प्रोजेक्ट लाने में मदद करना चाहिए.

Vikramaditya Singh attack on former cm
जयराम जी टनलों के बाहर फोटू शूट होता रहेगा साथ में दिल्ली चले हिमाचल के विकास कार्य में मिलकर सहयोग करें

जयराम ठाकुर पर विक्रमादित्य सिंह का निशाना

सराज:कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर सराज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर जमकर हमला बोला है. दरअसल, कैबिनेट मंत्री सराज विधानसभा क्षेत्र के ढीम कटारू पंचायत के जलशक्ति विभाग के निरीक्षण कुटीर में दोपहर का भोजन करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर हमलावर होते हुए कहा कि उन्हें टनलों के आगे फोटो लेने तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए. उनकी क्षमता इससे कहीं ज्यादा है.

उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर चाहे तो आज भी प्रदेश के हित के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमे प्रदेश और सराज के विकास के लिए दलगत राजनीति से उपर उठकर साथ चलना चाहिए. प्रदेश के कई बड़े प्रोजेक्ट दिल्ली में है. उन्हें साथ आकर प्रदेश हित के विकास के लिए सहयोग करना चाहिए. वो चाहे तो आज भी मुख्यमंत्री के साथ मिलकर दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर प्रदेश के लिए बड़े-बड़े प्रोजेक्ट लाने में मदद कर सकते हैं.

'टनलों के आगे फोटो तक सीमित न रहे जयराम ठाकुर. पूर्व मुख्यमंत्री को अपनी क्षमताओं की जानकारी नहीं है, वो चाहे तो आज भी बहुत कुछ कर सकते हैं. हिमाचल के हित के लिए पूर्व मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री लड़ाई लड़ें तो पैसा लाने में आसानी होगी. केन्द्र में भाजपा की सरकार है.' :- विक्रमादित्य सिंह, कैबिनेट मंत्री

बता दें, कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह जिला स्तरीय बाली चौकी मेले के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए थे.वही रविवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मंत्रीमंडल के संग ओपीएस की आभार रैली में भाग लेंगे. ज्ञात यह पहला मौका था जब वे बतौर कैबिनेट मंत्री बनकर सराज विधानसभा क्षेत्र दौरे पर आए हैं.

ये भी पढ़ें:विक्रमादित्य सिंह का सराज दौरा आज: बाली चौकी मेले का करेंगे समापन, फिर जाएंगे कांगड़ा

Last Updated : May 28, 2023, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details