हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

BJYM ने सफाई अभियान व रक्तदान कर मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन

By

Published : Sep 17, 2020, 10:32 PM IST

भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडी जिला के द्वारा आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्मदिवस के मौके पर जोनल हॉस्पिटल मंडी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिला के 50 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और 30 कार्यकर्ताओं के द्वारा रक्तदान किया गया.

mandi
mandi

मंडी:भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडी जिला के द्वारा आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्मदिवस के मौके पर जोनल हॉस्पिटल मंडी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिला के 50 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और 30 कार्यकर्ताओं के द्वारा रक्तदान किया गया.

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राकेश वालिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि इस तरह सेवा भाव के कार्यक्रम 20 सितंबर तक चलते रहेंगे. भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के मौके पर जोनल हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें तीस यूनिट रक्तदान किया गया. साथ ही जोगिन्दरनगर मंडल में भी सफाई अभियान चलाया गया.

वीडिओ.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को सफाई अभियान, फल वितरण और रक्त दान शिविर आयोजित कर मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष टेक सिंह, प्रदेश सचिव भुबनेश, सदर मण्डल उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अरुण, जिला महामंत्री युवमोर्चा दिनेश चौधरी, मनोज ठाकुर जिला उपाध्यक्ष धर्मपाल, सचिव रमन शर्मा, सचिव संदीप चंदेल, सराज मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र राणा आदि जिला व मंडल के पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम मे भाग लिया.

पढ़ें:हमीरपुर में NSUI का प्रदर्शन, पीएम मोदी का जन्मदिन बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details