हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मपुर BJP किसान मोर्चा हुई बैठक, कृषि कानून के समर्थन में शुरू होगा हस्ताक्षर अभियान

धर्मपुर में प्रकाश वालिया की अध्यक्षता में किसान मोर्चा की बैठक हुई. इस मौके पर भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर ने कहा कि देश की मोदी सरकार व प्रदेश की जयराम सरकार गरीबों, किसानों के हक में फैसले ले रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है.

BJP kisan morcha dharampur
धर्मपुर BJP किसान मोर्चा हुई बैठक

By

Published : Oct 12, 2020, 10:25 PM IST

धर्मपुर/मंडी: धर्मपुर में भाजपा किसान मोर्चा की बैठक हुई. किसान मोर्चा के मंडलाध्यक्ष प्रकाश वालिया ने बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर ने कहा कि देश की मोदी सरकार व प्रदेश की जयराम सरकार गरीबों, किसानों के हक में फैसले ले रही है. कई योजनाएं किसानों, बागवानों व गरीबों के लिए चलाई गई है.

भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर ने कृषि कानून को किसानों के हक में बताया और इसका समर्थन किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि धर्मपुर विस क्षेत्र में किसान मोर्चा ने 102 बूथों पर 10-10 किसान प्रहरी नियुक्त किए हैं.

वीडियो.

यह किसान प्रहरी अन्नदाताओं को अपने अपने बूथों पर जागरूक करेगें और हस्ताक्षर अभियान में अपनी भूमिका निभाएंगे. 25 अक्टूबर तक इस अभियान को पूरा किया जाएगा. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि छह जोनों में कृषि व बागवानी विभाग द्वारा कैम्प लगाए जाएंगे, उनकी रिपोर्ट संबंधित विभाग से लेकर किसानों तक पंहुचाई जाएगी. केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सुविधाओं से भी लोगों को अवगत कराया जाएगा.

बैठक में सरकार व कृषि विभाग से मांग की गई है कि जिस किसानों को इस वर्ष धान की फसल बीज सही न होने के कारण नहीं हुई है, उसके बदले किसानों को उचित सहायता प्रदान की जाए. इस मौके पर किसान मोर्चा महामंत्री ठाकुर युद्धवीर सिंह, सचिव प्रेमचंद पालसरा व जगदीश ठाकुर, उपाध्यक्ष केशव राम ठाकुर सहित कार्यकारणी के सदस्य मौजूद रहे.

पढ़ें:PWD ने नहीं की सुनवाई, खुद बेलचा-सीमेंट लेकर सड़कों के गड्ढे भरने निकलने कांग्रेस नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details