हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

अरे अरे अरे! ट्रक के नीचे आया स्कूटी सवार, टांग चकनाचूर, देखें घटना का CCTV फुटेज

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 14, 2023, 8:24 PM IST

Updated : Dec 15, 2023, 11:27 AM IST

Accident In Mandi: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में एक स्कूटी को चालक को ट्रक को ओवरटेक करना भारी पड़ गया. हादसे में स्कूटी सवार की टांग चकनाचूर हो गई है. पढ़ें पूरी खबर और देखें घटना की सीसीटीवी फुटेज...

accident in mandi
दुर्घटनास्थल.

घटना की सीसीटीवी फुटेज.

मंडी:हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में ड्राइवरों की लापरवाही से सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले की बात की जाए तो मंडी शहर के ITI चौक के पास मिल्कफेड के ट्रक को ओवरटेक करते हुए स्कूटी सवार ट्रक के नीचे आ गया. ट्रक के नीचे आने से व्यक्ति की एक टांग चकनाचूर हो गई है. हादसे के बाद घायल व्यक्ति को जोनल अस्पताल मंडी भर्ती कराया गया, जहां से इसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

जल्दबाजी पड़ी भारी: वहीं, सदर थाना की टीम ने घटना संबंधी मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है. हादसा आज सुबह 9:00 बजे के करीब पेश आया है. मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर शहर के आईटीआई चौक के पास बस स्टैंड से 50 मीटर पीछे स्कूटी सवार एक व्यक्ति का ट्रक को ओवरटेक करता हुआ ट्रक के पिछले टायर से टकरा गया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, स्कूटी सवार जल्दबाजी में ट्रक को ओवरटेक करते हुए नजर आ रहा है.

दुर्घटनास्थल.

ये भी पढ़ें-शिमला के मुनिश में एचआरटीसी बस हुई हादसे का शिकार, 25 यात्रियों को आई चोट

घायल PGI रेफर:ओवरटेक करते हुए जैसे ही स्कूटी सवार ट्रक से टकराता है उसकी एक टांग टायर के नीचे आ जाती है. हादसे के तुरंत बाद घायल को जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद घायल व्यक्ति को नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भी घायल व्यक्ति को बेहतर उपचार न मिलने पर पीजीआई रेफर किया गया है.

'टांग को काटना पड़ सकता है':डॉक्टरों की मानें तो ट्रक के नीचे आने से व्यक्ति की टांग चकनाचूर हो गयी है, जिसे अब काटना पड़ सकता है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि की है. घायल की पहचान सतपाल (57) पुत्र इंद्र सिंह गॉव बॉलनु बाग, पोस्ट ऑफिस गुटकर, तहसील बल्ह, जिला मंडी के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें-बिलासपुर की बिरोजा फैक्ट्री में लगी आग, लाखों के नुकसान का अनुमान

Last Updated :Dec 15, 2023, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details