हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

प्लास्टिक मुक्त दशहरा मनाने के दावे फेल, उत्सव के अगले दिन ग्राउंड में लगे पॉलीथीन के ढेर

By

Published : Oct 9, 2019, 5:54 PM IST

नालागढ़ के दशहरा ग्राउंड में दशहरे के अगले दिन हर ओर प्लास्टिक का कचरा बिखरा हुआ नजर आया. जिसको लेकर कुछ स्थानीय पार्षदों ने भाजपा के नेताओं को आड़े हाथों लिया.

दशहरा आयोजन के बाद ग्राउंड में बिखरा प्लास्टिक

सोलन: जिला के नालागढ़ क्षेत्र में दशहरे के अगले दिन यानि बुधवार को दशहरा ग्राउंड में प्लास्टिक का कचरा हर ओर बिखरा हुआ दिखाई दे रहा है. हालांकि दून भाजपा के नेताओं ने प्लास्टिक मुक्त दशहरा मनाने की बात कही थी, लेकिन ग्राउंड की हालत कुछ ओर ही बयां कर ही है.

बता दें कि दून क्षेत्र में भाजपा के नेताओं ने प्लास्टिक मुक्त दशहरा मनाने के नाम पर सोशल मिडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थी, लेकिन दशहरे पर यहां प्लास्टिक को खूब प्रयोग में लाया गया. ग्राउंड में हर ओर प्लास्टिक के लिफाफे दिखाई दे रहे हैं.

नगर परिषद बद्दी के पूर्व अध्यक्ष मदन चौधरी, बद्दी शहरी ईकाई के अध्यक्ष संजीव कुंडलस, बार्ड नंबर 9 की पार्षद सतवीर कौर समेत अनेक लेागों का कहना है कि दशहरा उत्सव को प्लास्टिक मुक्त बनाने के नाम पर भाजपा के नेता पिछले कई दिनों से प्रचार कर रहे थे.

दशहरा आयोजन के बाद ग्राउंड में बिखरा प्लास्टिक

साथ ही एसडीएम नालागढ़ ने भी सभी पार्षदों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए शपथ भी दिलाई थी, लेकिन दशहरा ग्राउंड में जिस प्रकार से हर तरफ प्लास्टिक के लिफाफे, पानी के गिलास व अन्य सामग्री फैली हुई थी, उससे भाजपा नेताओं की कथनी व करनी की पोल खुल गई.

वहीं, दशहरे के लिए रखी गई बैठक से कांग्रेसी पार्षदों को दूर रखा गया. जिससे नप बद्दी पर पैसे का दुरुपयोग करने का आरोप लगा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि नप बद्दी से कांग्रेस समर्थित पार्षदों को दशहरा मेले का निमंत्रण भी नहीं दिया गया.

मामले को लेकर जब नगर परिषद बद्दी के कार्यकारी अधिकारी रणधीर वर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि दशहरे मेले में प्लास्टिक के प्रयेाग पर पूरी तरह से रोक लगाई गई थी. अगर प्लास्टिक का प्रयोग हुआ है तो इसकी जांच जल्द से जल्द की जाएगी. रणधीर वर्मा ने कहा कि सफाई एजेंसी को दशहरे ग्राउंउ को साफ करने के आदेश दे दिए गए हैं.

Intro:प्लास्टिक मुक्त दशहरे के नाम पर बटौरी सुर्खियां, भारी मात्रा में प्रयोग हुआ प्लास्टिक
दशहरे ग्राउंड में दूसरे दिन भी लगे रहे पोलिथिन के ढ़ेर
वार्ड़ पार्षद ने नप ई.ओ. को सौंपी शिकायत

Body:बेशक दून भाजपा के नेताओं ने प्लास्टिक मुक्त दशहरा मनाने के नाम पर सोशल मिडिया में खूब सुर्खियां बटौरी परन्तु हकीकत में यहां प्लास्टिक का खूब प्रयोग हुआ । जिसका नजारा दशहरे के दूसरे दिन दशहरा ग्राउंड में देखने को मिला जहां प्लास्टिक के लिफाफों से पूरा मैदान सफेद दिखाई दे रहा है। नगर परिषद बद्दी के पूर्व अध्यक्ष मदन चौधरी, बद्दी शहरी ईकाई के अध्यक्ष संजीव कुंडलस , बार्ड़ नम्बर 9 की पार्षद सतवीर कौर , पार्षद बंत चौधरी, मोनिका कौशल,राजेश कुमार, रविंद्र कुमार, हरीश, सुरेश, सुरिंद्र , कुलदीप सिंह, गुरपाल सिंह,समेत अनेक लेागों का कहना है कि दशहरा उत्सव केा प्लास्टिक मुक्त बनाने के नाम पर भाजपा के नेता पिछले कई दिनों से प्रचार कर रहे थे व एस.डी.एम. नालागढ़ ने भी सभी पार्षदों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए शपथ भी दिलाई थी। परन्तु दशहरा ग्राउंड में जिस प्रकार से हर तरफ प्लास्टिक के लिफाफे, पानी के गिलास व अन्य सामग्री फैली हुई थी उससे भाजपा नेताओं की कथनी व करनी की पोल खुल गई। उपरोक्त लोगों का कहना है कि न तो यहां प्लास्टिक मुक्त दशहरा मनाया गया व न ही भ्रष्टाचार मुक्त दशहरे का आयोजन हुआ । दशहरे के लिए रखी गई बैठक से भी कांग्रेसी पार्षदों को दूर रखा गया ताकि नप बद्दी के पैसे का दुरपयोग किया जा सके। यहां तक कि नप बद्दी से कांग्रेस समर्थित पार्षदों को दशहरा मेले के निमंत्रण भी नहीं दिया गया ताकि इनकी कारगुजारी की पोल न खुल जाए जबकि दशहरे मेले के लिए दशहरा ग्राउंड में पिछले एक महीने से तैयारियां चली हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि दशहरे मेले के नाम पर पैसे का दुरपयोग हुआ है व इसके लिए नगर परिषद बद्दी श्वेत पत्र जारी करे। इसके बारे में जब नगर परिषद बद्दी के कार्यकारी अधिकारी रणधीर वर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि दशहरे मेले में प्लास्टिक के प्रयेाग पर पूरी तरह से रोक लगाई गई थी व अगर प्लास्टिक का प्रयोग हुआ है तो इसकी जंाच की जाएगी। उन्होंने कहा कि सफाई एजेंसी को दशहरे ग्राउंउ को साफ करने के आदेश दे दिए गये हैं।
Conclusion:फोटो
दशहरा आयोजन के बाद दशहरे ग्राउंड में बिखरी प्लास्टिक सामग्री का दृश्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details