हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

बंजार में 9 दुकानें और 3 मकान जलकर राख ,विधायक सुरेंद्र शौरी बोले-हर संभव मदद की जाएगी

By

Published : Apr 10, 2023, 8:40 AM IST

Updated : Apr 10, 2023, 9:01 AM IST

कुल्लू में देर रात 2 बजे आग लगने से 9 दुकानें और 3 मकान जलकर राख हो गए. वहीं, आग लगने से 2 मवेशी भी चपेट में आ गए. आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है. विधायक विधायक सुरेंद्र शौरी ने बताया आग लगने से काफी नुकासन हुआ है. पीड़ितों को हर संभव मदद की जाएगी. (Shops and houses caught fire in Kullu )

Shops and houses caught fire in Kullu
Shops and houses caught fire in Kullu

बंजार में 9 दुकान और 3 मकान जलकर राख

कुल्लू:जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार के मुख्यालय में देर रात आग लगने से 9 दुकानें और 3 मकान जलकर राख हो गए. वहीं,आग की सूचना मिलते ही विधायक सुरेंद्र शौरी और डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग राहत कार्यों में डटे रहे. अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पा लिया , लेकिन आगजनी की घटना में करोड़ों रुपए का नुकसान होने के चलते प्रभावित परिवारों को खासा नुकसान हुआ है.

रात दो बजे लगी आग:मिली जानकारी के अनुसार यह आग देर रात करीब 2 बजे लगी. जब सभी लोग अपने घरों में सोए हुए थे. यह आग पुराने बस अड्डे के साथ लगती दुकानों और मकानों में लगी. आग लगता देख सभी लोग घर से बाहर निकलकर आ गए. आग लगने से 2 मवेशी चपेट में आ गए. आग लगता देख लोगों ने पुलिस व अग्निशमन विभाग को सूचित किया. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

पीड़ितों की मदद की जाएगी:स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग इतनी तेजी से भड़की कि लोगों का घर के भीतर रखा सामान जलकर राख हो गया. पुलिस प्रशासन आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है. मौके पर पहुंचे बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने बताया कि आग के कारण 9 दुकानें व 3 मकान जलकर राख हो गए. इस आगजनी में करोड़ों का नुकसान हुआ है.

प्रशासन देगा फौरी राहत:डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि प्रशासन नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर रहा और सभी परिवारों की हर संभव मदद की जाएगी.प्रशासन की तरफ से उन्हें फौरी राहत व घरेलू सामान भी वितरित किया जाएगा.

ये भी पढे़ं :Fire Incident in Kullu: बंजार के शेगलू बाजार में हार्डवेयर की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

Last Updated : Apr 10, 2023, 9:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details