हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

पैदल यात्रियों के लिए बहाल रोहतांग दर्रा, कोकसर और मढी में दर्ज करवाने होंगे नाम

By

Published : Mar 23, 2020, 10:41 AM IST

लाहौल को कुल्लू से जोड़ने वाला रोहतांग दर्रा पैदल यात्रियों के लिए बहाल कर दिया गया है. हवाई सेवा सीमित होने के कारण लोग पैदल ही रोहतांग दर्रा पार करने लगे हैं. रेस्क्यू पोस्ट के जवान पैदल राहगीरों को रोहतांग दर्रा आर-पार करने में मदद करेंगे.

Rohtang Pass opened
पैदल यात्रियों के लिए बहाल रोहतांग दर्रा.

कुल्लू:लाहौल को कुल्लू से जोड़ने वाला रोहतांग दर्रा राहगीरों के लिए बहाल हो गया है. पिछले दिनों मनाली की ओर से 11 लोगों ने रोहतांग दर्रा पार कर कोकसर दस्तक दी थी. लाहौल घाटी में खेतीबाड़ी का काम शुरू होने के कारण कुल्लू-मनाली में बैठे लोग अपने घर जाने की राह देख रहे हैं. वहीं, हवाई सेवा सीमित होने के कारण लोग पैदल ही रोहतांग दर्रा पार करने लगे हैं.

इसके चलते पैदल लोगों की सुरक्षा के लिए लाहौल-स्पीति प्रशासन ने पहले ही कोकसर और मढ़ी में रेस्क्यू पोस्ट स्थापित की है. रेस्क्यू पोस्ट के जवान पैदल राहगीरों को रोहतांग दर्रा आर-पार करने में मदद करेंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

एसडीएम केलांग अमर नेगी ने बताया कि रोहतांग दर्रा पैदल पार करने के लिए खुल गया है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोकसर व मढी में अपना नाम जरूर दर्ज करवाएं, ताकि रोहतांग दर्रे में विपदा आने पर मदद दी जा सके.

ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस: IGMC में सात संदिग्धों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details