हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कुल्लू के ढालपुर मैदान में शुरू हुई पुलिस की परेड रिहर्सल, गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जुटा प्रशासन

By

Published : Jan 23, 2023, 3:26 PM IST

Parade rehearsal at Dhalpur ground in Kullu
कुल्लू के ढालपुर मैदान में शुरू हुई पुलिस की परेड रिहर्सल ()

Parade rehearsal at Dhalpur ground in Kullu: कुल्लू में 26 जनवरी को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस का आयोजन किया जाएगा. वहीं, कुल्लू पुलिस की टीम भी परेड की रिहर्सल में जुट गई है. टुकड़ियों की रिहर्सल देखने के लिए मैदान के चारों तरफ काफी लोग खड़े रहे. गौर रहे कि पुलिस गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में आगामी 26 जनवरी को प्रात: 11 बजे आयोजित किया जाएगा. (Republic Day Rehearsal In Kullu)

कुल्लू के ढालपुर मैदान में शुरू हुई पुलिस की परेड रिहर्सल.

कुल्लू: जिला कुल्लू में 26 जनवरी को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस का आयोजन किया जाएगा तो वहीं, जिला प्रशासन भी इस दिवस को मनाने की तैयारियों में जुट गया है. कुल्लू पुलिस की टीम भी परेड की रिहर्सल में जुट गई है और सीपीएस सुंदर ठाकुर इस समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शामिल होंगे. जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पुलिस, होम गार्ड, आईटीबीपी, एसएसबी, एनसीसी, एनएसएस और स्काउट एंड गाइड की टुकड़ियों द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा. इसकी रिहर्सल सोमवार को ढालपुर मैदान में शुरू हो गई है.

टुकड़ियों की रिहर्सल देखने के लिए मैदान के चारों तरफ काफी लोग खड़े रहे. गौर रहे कि पुलिस गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में आगामी 26 जनवरी को प्रात: 11 बजे आयोजित किया जाएगा. समारोह में सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ध्वजारोहण करेंगे. गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस अवसर पर मुख्यातिथि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा. उपायुक्त ने समारोह को आकर्षक बनाने के लिए सभी विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है.

कुल्लू के ढालपुर मैदान में शुरू हुई पुलिस की परेड रिहर्सल

पुलिस विभाग के एएसपी आशीष शर्मा ने बताया कि यहां पर पुलिस टीम के द्वारा परेड की रिहर्सल की जा रही है और मुख्य अतिथि को 26 जनवरी के दिन परेड की सलामी दी जाएगी. वहीं, मंगलवार को परेड की अंतिम रिहर्सल भी की जाएगी. 26 जनवरी 1950 को भारत ने अपना संविधान लागू किया. यह वह दिन है, जब भारत ने अपने देश और अपने नागरिकों के हित में स्वतंत्रता के साथ संविधान (नियमों) को पारित किया, जिस संविधान में भारत का विकास निहित है. जी हां इसे आकर्षण और खासियत के साथ मनाने के लिए पहाड़ी राज्य हिमाचल में भी तैयारियां शुरू हो गई हैं. वहीं, इस बार भी 26 जनवरी को उत्साह के साथ मनाने के लिए पहाड़ी राज्य हिमाचल के कुल्लू जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

कुल्लू के ढालपुर मैदान में शुरू हुई पुलिस की परेड रिहर्सल

ये भी पढ़ें-Himachal Cement Crisis: सरकार को रोजाना हो रहा 1 करोड़ का नुकसान, जल्द निकालेंगे हल : हर्षवर्धन चौहान

ABOUT THE AUTHOR

...view details