मनाली: मनाली पुलिस ने गुलाबा बैरियर पर लाहौल के लिए अवैध रूप से ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब का जखीरा पकड़ा है. पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर रात गश्त के दौरान पुलिस जवानों ने गुलाबा बैरियर पर लाहौल जा रहे एक ट्रक को रोका. तलाशी के दौरान पुलिस ने ट्रक से अंग्रेजी शराब की 144 पेटियां देख चालक से बिल मांगा, लेकिन ट्रक चालक बिल नहीं दिखा पाया और चालक के पास ट्रक के दस्तावेज भी नहीं थे. पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रक में से एमसीडी की 30 पेटियां, ऑफिसर चव्वाइस की 50 पेटियां, ग्रीन लेवल की 16 पेटियां, बलैंडर प्राइड की 18 पेटियां, ओल्ड मोंक रम की 10 पेटियां, बीयर की 20 पेटियां बरामद की है. उन्होंने बताया कि यह शराब की खेप अवैध रूप से लाहौल ले जाई जा रही थी. पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक हेम राज निवासी मंडी को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.