हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कुल्लू में महिला थाने का नया भवन बनकर तैयार, लॉकअप के साथ होगा कॉन्फ्रेंस हॉल

By

Published : Apr 7, 2023, 10:38 AM IST

कुल्लू के सरवरी में महिला थाने का नया भवन बनकर तैयार हो गया है. 3 करोड़ 51 लाख की लागत से बने इस नए भवन में कई सुविधाएं रहेंगी. अधिकारियों का कहना है जल्द इसका उद्घाटन किया जाएगा .(New building of women police station is ready in Kullu)

Women's Police Station in Sarwari
Women's Police Station in Sarwari

कुल्लू:जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला थाने का नया भवन बनकर तैयार हो गया है. इस भवन निर्माण में 3 करोड़ 51 लाख रुपए की राशि खर्च हुई है. इस भवन में आगामी समय में कई सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा, लेकिन फिलहाल नए भवन का उद्घाटन होना बाकी है. इससे पहले महिला थाना एक पुराने भवन में चलाया जा रहा, लेकिन नया भवन बनने से पुलिस कर्मचारियों के साथ यहां शिकायत दर्ज कराने आई महिलाओं को भी कई सुविधाएं मिलेंगी.

लॉकअप की व्यवस्था के साथ कॉन्फ्रेंस हॉल:इस नए भवन में महिला और पुरुषों को हिरासत में रखने के लिए अलग से लॉकअप की व्यवस्था की गई है. वहीं, एक कॉन्फ्रेंस हॉल और वाहनों की पार्किंग भी तैयार की गई है. नए भवन में थाना प्रभारी और अतिरिक्त थाना प्रभारी के लिए भी अलग-अलग बैठने की व्यवस्था की गई है. वहीं ,एमएचसी, काउंसलिंग रूम, महिलाओं के लिए विश्राम के लिए कमरा, महिला और पुरुष के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था भी होगी.

प्रदेश भर में अव्वल रहा महिला थाना:सरवरी में 18 अप्रैल 2016 को महिला पुलिस थाना खोला गया था. 8 मार्च 2021 को महिला थाने को प्रदेश भर में सबसे श्रेष्ठ पुलिस थाने का अवार्ड मिल चुका. महिला थाना कुल्लू की टीम ने कई अपराधों पर अंकुश लगाने की दिशा में लगातार काम किया है. कोरोना काल में भी 32 मुकदमें विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किए गए थे और कई नाबालिग का रेस्क्यू किया गया था. महिला थाने में कुल 461 शिकायतें दर्ज हुई है, जिनका समय पर निपटारा किया गया. इसके अलावा 39 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.

शक्ति स्क्वायड की 2019 में स्थापना:महिला थाने में 15 अगस्त 2019 को शक्ति स्क्वायड की स्थापना की गई थी. इस स्क्वायड में शामिल महिला पुलिसकर्मी रोजाना कॉलेज, स्कूल व अन्य शिक्षण संस्थानों के आसपास रहती हैं, ताकि बिना कारण घूम रहे मनचलों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके. इसके अलावा जिला कुल्लू के स्कूल, कॉलेज, महिला मंडल में भी जागरूकता अभियान चलाया जाता है, जिसमें महिलाओं को कानूनी अधिकार के बारे में जानकारी दी जाती है. एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि सरवरी में महिला थाने का नया भवन बनकर तैयार हो गया है. जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :24 घंटों के भीतर कुल्लू जिले में 5 अलग-अलग मामलों में 2 किलो 636 ग्राम चरस बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details